फ़िल्म बाहुबली की बड़ी सफ़लता के बाद ‘डार्लिंग प्रभास’ के फैंस अब भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हैं. इससे पहले प्रभास ने 15 साल तक साउथ सिनेमा में फ़िल्में की हैं. आज की बात करें तो प्रभास इस समय अपने करियर के शीर्ष पर हैं. इस समय प्रभास के पास आदिपुरुष और सालार जैसी बड़ी बजट की फ़िल्में हैं.
हाल ही में एक्टर ने अपनी गाड़ियों के कलेक्शन में एक चमचमाती Lamborghini को जगह दी है. जिसकी क़ीमत लगभग 6 करोड़ के बराबर है.!! (अपनी सैलरी के बारे में सोचने लगे?!)
Rebel Star #Prabhas bought a brand new @Lamborghini Aventador S Roadster ✨ pic.twitter.com/RLJ3ImSKc6
— Prabhas (@PrabhasRaju) March 28, 2021
Prabhas anna unveiling the car 😍#Prabhas pic.twitter.com/cxsphLq0A5
— Prabhas Trends ™ (@TrendsPrabhas) March 28, 2021
#Prabhas First Ride on New Lamborghini
— Prabhas Trends ™ (@TrendsPrabhas) March 28, 2021
pic.twitter.com/xBWVzYcBcH
इस गाड़ी की खूबियों की बात करें तो बाहर से ये जितनी सुन्दर दिखती है उसकी रफ़्तार भी उतनी ही मक्खन और फाड़ू है. यह गाड़ी मात्र 3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार पर दौड़ सकती है ! वहीं इसकी टॉप स्पीड 350 किमी प्रति घंटा है. इसका इंजन 6.5 लीटर का है. यानी सड़क पर जब ये गाड़ी दौड़ेगी तो आपकी नज़रे पलटेंगी ज़रूर.
ये भी पढ़ें: एक्टर प्रभास के पास हैं वो 5 महंगी चीज़ें जो उन्हें बनाती है आलीशान ज़िंदगी का ‘बाहुबली‘
वैसे, प्रभास की लक्ज़री गाड़ियों की लिस्ट में Rolls Royce Phantom, Ritzy BMW X3, Jaguar XJR भी हैं. काम की बात करें तो आख़िर बार प्रभास को फ़िल्म, साहो में देखा गया था.