'बाहुबली-द बिगनिंग', एक ऐसी फ़िल्म थी जिसने भारतीय फ़िल्मों के प्रति विदेशी लोगों का नज़रिया बदल कर रख दिया था. इसकी कहानी ही नहीं सेट्स से लेकर कॉस्ट्यूम्स तक सबकुछ आला दर्जे का था. 'बाहुबली' एकमात्र फ़िल्म थी जिसकी रिलीज़ से पहले ही बीबीसी ने अपनी डॉक्युमेंट्री ‘भारतीय सिनेमा के 100 साल’ में इसे शामिल कर लिया था. शायद यही वजह है कि डायरेक्टर राजामौली की इस मूवी ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी.
इस भव्य और विराट फ़िल्म के चाहने वालों की कोई कमी नहीं. बाहुबली के ऐसे ही फ़ैन्स के लिए हम इससे जुड़ा एक क्विज़ लेकर आए हैं. इसे जीतकर दिखाइए और बन जाइए इसके बिगेस्ट फ़ैन.
1. बाहुबली किस साम्राज्य का राजा था?
ADVERTISEMENT
2. माहिष्मति साम्राज्य में कौन सी नदी बहती थी?
3. शेख आलम कट्टपा को कौन-सी तलवार बेचना चाहता था?
ADVERTISEMENT
4. कट्टपा का पूरा नाम क्या था?
5. माहिष्मती के झंडे के बीच में किस जानवर की तस्वीर थी?
ADVERTISEMENT
6. कालकेय कबीले के राजा का क्या नाम था?
7. बाहुबली के कवच पर किसका टैटू था?
ADVERTISEMENT
8. अवंतिका के साथ गाना गाते हुए शिवा उस पर कितने टैटू बनाता है?
9. कट्टपा शिवा को पहली बार देखने पर उसे क्या बुलाता है?
ADVERTISEMENT
10. शिवा जिस गांव में रहता था उसका नाम क्या था?
11. शिवगामी ने राजा बनने के लिए क्या शर्त रखी थी?
ADVERTISEMENT
12. डायरेक्टर राजामौली ने इस मूवी में किसका कैमियो रोल निभाया था?
आपके लिए टॉप स्टोरीज़