भारत एक ऐसा देश है, जहां अगर धर्म के नाम पर आप एक Personality Cult और Fan Following खड़ी कर लेते हैं, तो कोई भी बिज़नेस शुरू कर मोटा पैसा कूट सकते है. बाबा रामदेव और बाबा गुरमीत राम रहीम इस मामले में कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं.
पांच फ़िल्मों में काम कर चुके बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसान एक बार फिर अपनी एक नई फ़िल्म के साथ तैयार हैं और इस बार वे लीक से हट कर कुछ अलग करने जा रहे हैं. अपनी फ़िल्मों में एक्शन, रोमांस और आतंकवाद से लड़ने के बाद अब बाबा राम रहीम अपना खुद का ऑनलाइन गुरुकुल खोलने जा रहे हैं और चूंकि ये गुरुकुल राम रहीम का है, तो साधारण होने का सवाल ही नहीं उठता. आप खुद ही देख लीजिए:
और जैसे हर भक्त अपने बाबा के नए एडवेंचर पर खुशियों से तालियां पीटने लगते हैं, बाबा राम रहीम के भक्तों के बीच भी जश्न का दौर जारी है.
1.5 Crore MSGians enjoyed & danced together at the Cultural Fest🎊✨
Day6 of MSG9बर9 witnessed frenzied celebrations🎉#MSG9बर9Day7 awaits you! pic.twitter.com/Oa07kpENoC— Dr.GURMEET RAM RAHIM (@Gurmeetramrahim) August 16, 2017
माना जा रहा है कि इस फ़िल्म में वीडियो इफ़ेक्ट्स का भी अच्छा ख़ासा इस्तेमाल किया गया है.राम रहीम का कहना है कि ये फ़िल्म दुनिया को वैदिक सुपरसाइंस से परिचित कराएगी. तो क्या आप भी तैयार हैं बाबा राम रहीम की इस नई फ़िल्म के लिए ?