Messenger of God के नाम से मशहूर, गुरमीत राम रहीम सिंह जी ने अपनी हिट फ़िल्मों से बॉक्स ऑफ़िस के रूल बदल दिए. वो साल भर में एक न एक फ़िल्म लॉन्च कर ही देते हैं. इस बार भी बड़े दिनों की खामोशी के बाद उनकी नयी फ़िल्म का पोस्टर आया है. फ़िल्म का नाम है जट्टू इंजीनियर.
#JattuEngineerOn19May is Trending on 1st position keep tweeting n RT fast n make it worldwide trend 🙏🙏 pic.twitter.com/NMz6vwi20W
— JAAM-E-INSAN (@jaameinsan) April 20, 2017
वैसे जट्टू इंजीनियर 19 मई को रिलीज़ होगी, अभी इसका पोस्टर आया है. पोस्टर आया और आते ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. जिन्हें बाबाजी की फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार है, वो तब तक ये गाना देखें:
आपके लिए टॉप स्टोरीज़