Baba Siddique Iftar Party: भारत समेत पूरी दुनिया में इस समय रमजान का पाक महीना चल रहा है. ऐसे में रमजान माह में इफ़्तार पार्टियां होना आम बात है. कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की इफ़्तार पार्टी हमेशा से ही मशहूर रही है. इस साल भी बाबा सिद्दीकी की इफ़्तार पार्टी (Baba Siddique Iftar Party 2022) सोशल मीडिया पर काफ़ी ट्रेंड कर रही है. इसके पीछे की मुख्य वजह ये है कि इस इफ़्तार पार्टी में कई बड़ी-बड़ी नामी-गिरामी हस्तियों के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स का शामिल होना.
ऐसे में आपके मन में ये सवाल आना लाज़मी है कि आख़िर ये बाबा सिद्दीकी है कौन (Who is Baba Siddique)? और उनकी इफ़्तार पार्टी (Baba Siddique Iftar Party) में कौन-कौन से सेलेब्स आए थे?
ये भी पढ़ें:- देखिए रणबीर-आलिया की शादी की सादगी और नज़ाकत भरी फ़ोटोज़, ख़ूबसूरत दिख रही हैं Alia
Baba Siddique Iftar Party
कौन है बाबा सिद्दीकी?
बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) मुंबई के मशहूर कांग्रेस नेता है जो लगातार 3 बार मुंबई के बांद्रा पश्चिम सीट से विधायक और 2004 से 2008 तक महाराष्ट्र सरकार में मंत्री (खाद्य और नागरिक आपूर्ति, श्रम और FDA राज्य मंत्री) रहे हैं. 2013 में बाबा सिद्दीकी सुर्खियों में रहे थे क्योंकि उस वक्त दाऊद के करीबी माने जाने वाले अहमद लंगड़ा के बीच मुंबई में किसी ज़मीन के टुकड़े को लेकर बीच विवाद हुआ था. तब उन्हें ‘D कंपनी’ के मालिक और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने धमकी देते हुए कहा था, राम गोपाल वर्मा से बोलकर तुम्हारी फ़िल्म बनवा दूंगा, ‘एक था MLA…!’
बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) इसके बाद 2017 में चर्चा में आए थे, जब उनके घर पर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने मनी लॉड्रिंग मामले के चलते छापा मारा था. उस दौरान ED ने बाबा सिद्दीकी के अलावा 5 और जगहों पर भी छापा मारी की था.
बाबा सिद्दीकी हर साल रमज़ान के पाक महीने में अपने सभी खास दोस्तों को इफ़्तार पार्टी (Baba Siddique Iftar Party) देते हैं. जहां पर B-Town की बड़ी-बड़ी हस्तियां भी शामिल होती हैं. बाबा सिद्दीकी ही वो शख़्स हैं जिन्होंने सलमान ख़ान और शाहरुख ख़ान की एक बार फिर से दोस्ती करवाई थी. यही से हम अंदाजा लगा सकते है की बाबा सिद्दीकी के बॉलीवुड सितारों से कितने नजदीकी संबंध हैं.
चलिए जानते हैं इस साल बाबा सिद्दीकी की इफ़्तार पार्टी में कौन-कौन से सितारों ने लगाई हाज़िरी-
1. सलमान ख़ान
2. शाहरुख ख़ान
3. संजय दत्त
4. ज़रीन ख़ान
5. शिल्पा शेट्टी
Baba Siddique Iftar Party
6. हरनाज़ कौर संधू
7. हिना ख़ान
8. आमना शरीफ़
9. रश्मि देसाई
10. उर्वशी ढोलकिया
11. आयुष शर्मा और उनकी पत्नी अर्पिता ख़ान शर्मा
12. करण सिंह ग्रोवर
13. अयाज़ ख़ान और उनकी पत्नी अमीश ख़ान
14. अदा शर्मा
15. अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन
16. ईशा गुप्ता
17. सना ख़ान और उनके पती
18. तमन्नाह –
19. शहनाज़ गिल
20. निक्की तंबोली
बाबा सिद्दीकी की इफ़्तार पार्टी (Baba Siddique Iftar Party 2022) में ये नामी हस्तियां शामिल हुई थीं.
ये भी पढ़ें:- शादी के बाद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को मिलेंगे ये 14 नए रिश्ते