बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा रही ‘बाहुबली’ को ले कर लोगों में इतनी उत्सुकता है कि लोग फ़िल्म की कहानी के साथ-साथ इसके किरदारों के बारे में खोज ख़बर कर रहे हैं. इसी का असर था कि कट्टपा का किरदार निभा चुके सथ्यराज हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे.

इसी क्रम में अब एक नया नाम शामिल हुआ है, जिसे ले कर लोगों में कुछ ज़्यादा ही दिलचस्पी दिखाई दे रही है. फ़िल्म के 1st पार्ट में महेंद्र बाहुबली के बचपन का किरदार निभाने वाले बच्चे के बारे में इन दिनों लोग काफ़ी सर्च कर रहे हैं, पर लोगों को ये जानकर हैरानी होगी कि ये कोई लड़का नहीं, बल्कि एक प्यारी-सी बच्ची है.

ibtimes

मनोरमा की रिपोर्ट के अनुसार, इस बच्ची का नाम अक्षिता वालसलान है. सूत्रों का कहना है कि जिस समय ये सीन फ़िल्माया गया था, ये बच्ची सिर्फ़ 18 दिनों की थी. इस बच्ची के साथ बाहुबली का किरदार निभाने वाले प्रभास की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुई थी.

#throwback #cutenessoverload #prabhas #withcutebaby #baahubali2 #onsets

A post shared by Prabhas Raju Uppalapati (@prabhas_raju) on

अक्षिता फ़िल्म के प्रोडक्शन में जुड़े वालसलान की बेटी हैं, जो फ़िल्म की शूटिंग के दौरान ही पैदा हुई. अक्षिता के सीन को फ़िल्माने में 5 दिन का वक़्त लगा था. 

Source: indianexpress