पिछले कुछ समय से हम Netflix पर कई तरह की फ़िल्म, वेब सीरीज़ और डॉक्युमेंट्रीज़ देख चुके हैं. इस दौरान हमने दुनियाभर के कई कुख़्यात लोगों की ज़िंदगी पर बनी डॉक्युमेंट्रीज़ भी देखी थी. इस बार ‘नेटफ़्लिक्स इंडिया’ हमें देसी तड़का देने जा रहा है.
देश की आम जनता की मेहनत की कमाई को डकारने वाले विजय माल्या, नीरव मोदी, सुब्रत रॉय और रामालिंगा राजू को तो आप लोग जानते ही होंगे. देश का अरबों रुपया लेकर फ़रार हुए इन कुख़्यात अपराधियों की ज़िंदगी पर अब तक कोई फ़िल्म नहीं बनी थी. लेकिन ‘नेटफ़्लिक्स इंडिया’ जल्द ही ‘Bad Boy Billionaires’ नाम की डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ बनाने जा रही है.
नेटफ़्लिक्स इंडिया ने ‘Bad Boy Billionaires’ का ट्रेलर भी जारी कर दिया है. इस बार हम Netflix पर विदेशी नही, बल्कि शुद्ध देशी कुख़्यात चोरों के कारनामे देखने वाले हैं. इसे आप 2 सितम्बर से देख पाएंगे.