Bad Movies Good Music : बॉलीवुड में हम कई मूवीज़ को उनके साउंड ट्रैक्स के चलते जज करते हैं. अगर हम कुछ अच्छा म्यूज़िक सुनते हैं, तो मूवी के लिए एक्साइटमेंट अपने आप ही बढ़ जाती है. दुर्भाग्यवश ऐसा कई बार हुआ है, जब किसी मूवी के अमेज़िंग साउंडट्रैक थे, पर बाद में जब वो रिलीज़ हुई तब उसकी स्टोरीलाइन बिल्कुल बकवास निकली.
आइए आपको कुछ बेकार बॉलीवुड मूवीज़ के बारे में बता देते हैं, जिनके म्यूज़िक ट्रैक ने उनकी बची-कुची इज़्ज़त बचा ली.
1- आशिक़ी 2
आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री को छोड़ दें, तो इस मूवी में ऐसा कुछ ख़ास नहीं था. हालांकि, इस मूवी की स्टोरीलाइन से ज़्यादा इसके गानों जैसे ‘सुन रहा है’, ‘तुम ही हो, ‘चाहूं मैं या ना’ आदि ने दर्शकों का दिल लूटा था.
ये भी पढ़ें: ये हैं वो 9 TV Stars जो बेहतरीन एक्टिंग करने के अलावा सक्सेसफ़ुल बिज़नेस भी चला रहे हैं
2- यारियां
इस मूवी के गाने जैसे ‘ABCD’, ‘ब्लू है पानी पानी’, ‘बारिश’ आदि तो सभी को याद होंगे, लेकिन बेहद कम लोग ही ऐसे होंगे, जिसको इसकी स्टोरीलाइन पूरी ढंग से पता हो. जब ये मूवी रिलीज़ हुई थी, तब इसके गानों को उस टाइम ‘समर हिट्स’ में शामिल किया गया था.
3- अनजाना अनजानी
प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर स्टारर अनजाना अनजानी फ़िल्म फ्लॉप गई थी, लेकिन इसके गाने आज तक सब की जुबां पर हैं. इसके गानों में ‘हैरत’, ‘आसपास ख़ुदा’, ‘आई फ़ील गुड’ आदि शामिल हैं.
4- एक्शन रिप्ले
अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर एक्शन रिप्ले मूवी ऑडियंस को थिएटर तक लाने में असफ़ल रही थी. इसकी बेकार स्टोरीलाइन ने दर्शकों को काफ़ी निराश किया था. हालांकि, इसके गाने ‘ओ बेख़बर’, ‘छान के मोहल्ला’, ‘ज़ोर का झटका’ सुपर हिट थे.
5. सनम रे
यामी गौतम की मूवीज़ में से एक ‘सनम रे’ को क्रिटिक्स से काफ़ी बुरी रेटिंग मिली थी. हालांकि, इस मूवी के गानों में अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा था. इसका टाइटल गाना ‘ग़ज़ब का है दिन’, ‘सनम रे’ आदि ऐसे कई गाने थे, जो ख़ूब सुने गए थे.
6. ऐ दिल है मुश्किल
मल्टी-स्टारर होने के बावजूद ये मूवी ऑडियंस के साथ कनेक्शन बनाने में फ़ेल हो गई थी. हालांकि, इसके गाने ‘चन्ना मेरेया’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और बाकी गाने लोगों के दिल में आज भी जगह बनाए हुए हैं.