Bade Achhe Lagte Hain 2 : कुछ टीवी सीरियल्स हमें इतने अच्छे लगते हैं कि वो हमारी ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाते हैं. इन्हें हम रोज़ या जब दिल करे देखना पसंद करते हैं. वैसे भारतीय टेलीविज़न में ऐसे कई सीरियल्स हैं, जिन्होंने दर्शकों की ज़िंदगी का हिस्सा बनने का काम किया है, उसमें एक नाम “बड़े अच्छे लगते हैं” का भी आता है. इस शो को टीवी जगत की फ़ेमस निर्माता एकता कपूर ने बनाया था, जो 2011 में जुलाई 2014 तक चलता रहा. इस शो में राम कपूर और प्रिया की लव स्टोरी को लोगों ने ख़ूब पसंद किया, लेकिन, बाद में ये शो बंद हो गया.
वहीं, इसका सीज़न 2 पिछले साल यानी 2021 में शुरू हुआ, जिसमें नए-नए कलाकारों की एंट्री हुई. “बड़े अच्छे लगते हैं 2” में प्रिया का किरदार दिशा परमार निभा रही हैं और राम कपूर का किरदार नकुल मेहता. समय के साथ इस शो में कई नए-नए एंगल जुड़ते जा रहे हैं. वैसे ये शो इतना फ़ेमस है, तो लोग इसके बारे में ज़्यादा से ज़्यादा चीज़ें जानने के लिए उत्सुक ज़रूर होंगे. इसलिए, इस आर्टिकल के ज़रिये हम आपको बताएंगे कि इस शो के कलाकार एक एपिसोड का कितना चार्ज कर रहे हैं.
इसलिए, इस आर्टिकल के ज़रिये हम आपको बताएंगे कि इस शो के कलाकार एक एपिसोड का कितना चार्ज कर रहे हैं. (Bade Achhe Lagte Hain 2)
ये भी पढ़ें: 90’s के पसंदीदा शो CID के एक्टर्स की फ़ीस पता है कितनी थी?
1. दिशा परमार (प्रिया)
दिशा परमार ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में प्रिया का रोल अदा कर रही हैं. सीज़न 1 में प्रिया का किरदार साक्षी तंवर ने निभाया था. अगर हम दिशा की फ़ीस की बात करें, तो जानकारी के अनुसार दिशा एक एपिसोड के 80,000 रुपए ले रही हैं. (Bade Achhe Lagte Hain 2)
2. नकुल मेहता (राम कपूर)
नकुल मेहता ने इश्क़बाज़, प्यार का दर्द मीठा मीठा प्यारा प्यारा सहित और भी कई फ़ेमस शो में काम किया है. एक बार फिर नकुल दर्शकों के मनपसंद राम कपूर का रोल निभा रहे हैं. अगर हम नकुल की फ़ीस की बात करें, तो नकुल एक एपिसोड के क़रीब 90,000 चार्ज कर रहे हैं.(Bade Achhe Lagte Hain 2)
3. कनुप्रिया पंडित (प्रिया की मां)
कनुप्रिया एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी लेखिका और डायरेक्टर भी हैं. कनुप्रिया टीवी शो ‘स्टोरी 9 मंथ्स की’, ‘कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां’ व हाफ़ मैरिज के लिए काफ़ी जानी जाती हैं. कनुप्रिया बड़े अच्छे लगते हैं 2 में प्रिया की मां का किरदार निभा रही हैं. अगर हम कनुप्रिया की फ़ीस की बात करें, तो जानकारी के अनुसार कनुप्रिया एक एपिसोड के क़रीब 40,000 रुपए ले रही हैं.(Bade Achhe Lagte Hain 2)
5. शुभावी चौकसी (राम की मां)
शुभावी बड़े अच्छे लगते हैं सीज़न 2 में राम की मां का किरदार निभा रही हैं. शुभावी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी” में मीरा सिंघानिया के रोल से काफ़ी फ़ेमस हुई थीं. अगर हम शुभावी की फ़ीस की बात करें, तो शुभावी एक एपिसोड के लगभग 50,000 रुपए ले रहीं हैं. (Bade Achhe Lagte Hain 2)
6. अभय भार्गव (प्रिया के पिता)
अभय फ़िल्म और टीवी एक्टर हैं. अभय ने “कितनी मोहब्बत है” और “ये हैं मोहब्बतें” जैसे सीरियल्स में एक्टिंग की है. “बड़े अच्छे लगते हैं 2” में, वो प्रिया के पिता का किरदार निभा रहे हैं. अगर हम अभय की फ़ीस की बात करें, तो अभय एक एपिसोड के क़रीब 40,000 रुपए ले रहे हैं. (Bade Achhe Lagte Hain 2)
ये भी पढ़ें: क्या आप भी चाहते हैं कि इन 15 पुराने क्लासिक शोज़ का दूसरा पार्ट बने?
7. अंजुम फकीह (प्रिया की छोटी बहन)
अंजुम ज़ी टीवी पर सीरियल ‘एक था राजा एक थी रानी, कुंडली भाग्य जैसे और भी शोज़ के लिए जानी जाती हैं. “बड़े अच्छे लगते हैं” शो में अंजुम प्रिया की छोटी बहन (मैत्री) का रोल निभा रही हैं. अगर हम अंजुम की फ़ीस की बात करें, तो अंजुम एक एपिसोड के क़रीब 30,000 रुपए ले रही हैं.(Bade Achhe Lagte Hain 2)
8. स्नेहा नामानंदी (राम की बहन)
स्नेहा फ़ेमस टीवी और फ़िल्म एक्ट्रेस हैं. स्नेहा ने मराठी फ़िल्मों में ख़ूब काम किया है. बड़े अच्छे लगते हैं 2 में स्नेहा राम की बहन का किरदार निभा रही हैं. अगर हम स्नेहा की फ़ीस की बात करें, तो स्नेहा एक एपिसोड के लगभग 20,000 चार्ज कर रही हैं.(Bade Achhe Lagte Hain 2)
9. प्रणव मिश्रा (प्रिया का भाई)
प्रणव इस शो में प्रिया के भाई का किरदार निभा रहे हैं. अगर हम प्रणव की फ़ीस की बात करें, तो वो एक एपिसोड के क़रीब 20,000 रुपए ले रहे हैं.(Bade Achhe Lagte Hain 2)
10. अजय नागरथ (राम का दोस्त)
अजय पॉपुलर शो CID के एक्टर थे. अजय “बड़े अच्छे लगते हैं 2” में राम कपूर के बेस्टफ़्रेंड का किरदार निभा रहे हैं, जिसके लिए वो एक एपिसोड के 25,000 रुपए ले रहे हैं.(Bade Achhe Lagte Hain 2)