कुछ महीने पहले मुंबई पुलिस के सामने एक इंटरनेशनल रैकेट का खुलासा हुआ था जो पैसे लेकर सोशल मीडिया पर फ़ेक व्यूज़, लाइक्स और फ़ॉलोअर्स बढ़ाता है. इस मामले में रैपर बादशाह का नाम सामने आया. उसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की. 

9 घंटे की पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस बोली कि रैपर ने माना कि वो अपने गाने ‘पागल है’ को YouTube में 24 घंटे में सबसे ज़्यादा व्यू पाने वाला गाना बनाना चाहते थे इसलिए उन्होंने 72 लाख रुपये देकर व्यूज़ खरीदे. 

topplanetinfo

बादशाह चाहते थे उनका गाना ‘पागल है’ हिट हो जाए और 24 घंटे के अंदर पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला गाना बन जाए लिए 

हालांकि बादशाह ने इन सब से इंकार कर दिया है मगर Twitter वालों को क्या है, उनको तो मौका चाहिए. इन सबके बाद Twitter वालों ने जमकर Memes शेयर किये.