डांसिंग की दुनिया से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले राघव जुयाल की अपकमिंग मूवी ‘बहुत हुआ सम्मान’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. इसे आशीष शुक्ला ने डायरेक्ट किया है जिसका बैकड्रॉप वाराणसी है.
बहुत हुआ सम्मान के ट्रेलर में तीन लोगों की कहानी है, जो जल्दी अमीर बनना चाहते हैं. इसके लिए वो बैंक लूटने का प्लान बनाते हैं. लेकिन इस बीच कुछ ऐसा होता है कि उनमें से दो पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं.
अब ये दोनों बिना बैंक लूटे कैसे हवालात पहुंच गए ये तो फ़िल्म के रिलीज़ होने पर ही पता चलेगा. इस फ़िल्म राघव के अलावा संजय मिश्रा, राम कपूर, निधी सिंह, नमित दास और अभिषेक चौहान जैसे कलाकार भी हैं.
ये फ़िल्म Disney+ Hotstar पर 2 अक्टूबर को रिलीज़ होगी. इसे Yoodlee Films ने प्रोड्यूस किया है. इसकी कहानी लिखी है अविनाश सिंह और विजय नारायण वर्मा ने. यहां देखिए ट्रेलर: