कॉलेज की डीजे नाईट या ऑफ़िस की पार्टी में आपने मिथुन दा के गानों पर डांस तो किया ही होगा. ख़ासतौर पर ‘कसम पैदा करने वाले की’ फ़िल्म का ‘झूम झूम झूम बाबा’ गाना, जो हर पार्टी की जान होता है. बप्पी लहरी की आवाज़ और मिथुन दा के डांस का ही असर है कि ये गाना आज भी लोगों की ज़बान पर चढ़ा हुआ है.
खैर, इस गाने पर थिरकने वाले लोगों के लिए हॉलीवुड से एक बड़ी खुशख़बरी आ रही है कि Marvel इसे अपनी आने फ़िल्म ‘Guardians of the Galaxy’ के 2nd पार्ट में इस्तेमाल करने जा रहा है.
‘Guardians of the Galaxy’ एक फ़िक्शन फ़िल्म है, जिसमें सुपरहीरोज़ मिल कर धरती को बचाते हैं. इंडियन ऑडियंस को फ़िल्म के और करीब लाने के लिए निर्माताओं ने इस गाने को चुना है.
डिज़नी इंडिया की वाईस प्रेजिडेंट अमृता पांडेय ने इस बात की पुष्टि की और कहा कि इस गाने को नए रंग और धुन के साथ लोगों के सामने उतारा जायेगा. भारत में ये फ़िल्म 5 मई को हिंदी, इंग्लिश तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज़ होगी.