समोसा तकरीबन हर भारतीय का पसंदीदा स्नैक है. समोसे के प्रति लोगों में दीवानगी आपने भी कभी न कभी अपने आस-पास ज़रूर देखी होगी.

w3mirchi

लेकिन अगर आप सोचते हैं कि ये दीवानगी सिर्फ़ हमारे देश में ही है, तो आप ग़लत सोच रहे हैं. समोसे का क्रेज़ अब सरहदें पार कर चुका है और इसका ताज़ा उदाहरण हैं, हॉलीवुड एक्टर Christian Bale.

MensXP

बैटमैन सीरीज़ की फ़िल्म The Dark Knight में बैटमैन का किरदार Christian Bale ने ही निभाया था. Christian Bale आजकल इंडिया में हैं. वो यहां अपनी अपनी नई वेब सीरीज़ ‘मोगली: लेजेंड ऑफ़ द जंगल’ का प्रमोशन करने पहुंचे हैं.

SteemKR

DNA को दिए एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इंडियन फ़ूड पसंद है. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘जैसा कि आप जानते हैं मैं इंग्लैंड से हूं, इसलिए मुझे भी इंडियन फ़ूड पसंद है. मैं बचपन में स्कूल से आते समय हमेशा कोने की दुकान से समोसे लेता था और उन्हें बड़े ही चाव से खाता था. मुझे समोसा बहुत पसंद है.’

DNA

भले ही समोसा ईरान से भारत आया हो. लेकिन इसमें मसालेदार आलू भर के बनाने का ढंग हम भारतीयों ने ही पूरी दुनिया को सिखाया. इसका नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है और जिनके साथ ऐसा नहीं होता, उनको ज़रूर बताना कि बैटमैन को भी समोसा पसंद है.