Beautiful On-Screen Old Couples Of Bollywood: अक्सर बॉलीवुड फ़िल्मों में हम यंग और ख़ूबसूरत कपल्स को देखना पसंद करते हैं. लेकिन बीते कुछ वर्षों में हिंदी सिनेमा में बहुत बदलाव आए हैं. दर्शकों की पसंद और नापसंद भी काफ़ी बदल गई है. वहीं फ़िल्मों में आजकल ओल्ड कपल्स का ऑन स्क्रीन प्यार भी काफ़ी पॉपुलर है. इन कपल्स को दर्शकों ने इतना प्यार दिया कि पूछिए मत. जिन्हें देखने के बाद इंसान का ध्यान उम्र की ओर जाता ही नहीं है. चलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम बॉलीवुड के बेस्ट ऑन स्क्रीन ओल्ड कपल्स की तस्वीर देखते हैं.
ये भी पढ़ें- लव मैरिज करना इन 6 एक्टर्स के लिए भी आसान नहीं था, इसलिए तो घर से भागकर की शादी
चलिए नज़र डालते हैं बॉलीवुड के Old Couples इन ख़ूबसूरत तस्वीरों पर (Beautiful On-Screen Old Couples Of Bollywood)-
1- प्रियंवदा और जीतेंदर कौशिक (फ़िल्म- बधाई हो)
फ़िल्म ‘बधाई’ हो एक बहुत ही ख़ूबसूरत फ़िल्म थी. जिसमे 25 वर्षीय नकुल (आयुष्मान ख़ुराना) को पता चलता है कि उसकी मां प्रेग्नेंट हैं. जिसके बाद फ़िल्म में जीतेंदर कौशिक उनका साथ देते हैं.
2- राज और पूजा मल्होत्रा (फ़िल्म- बाग़बान)
फ़िल्म ‘बाग़बान’ सुपरहिट फ़िल्मों से एक है. जिसमें राज और पूजा का प्यार और दोस्ती फ़िल्म का बेस्ट पार्ट था. उनके साथ आइसक्रीम खाना, डांस करना और बुरे वक़्त में साथ निभाना काफ़ी प्यार भरा था.
3- हेमंत और शांति पटेल (फ़िल्म- बाग़बान)
फ़िल्म ‘बाग़बान’ में पूजा और राज मल्होत्रा के अलावा हेमंत और शांति की जोड़ी भी बहुत प्यारी है. जिसमें शांति बहुत प्यार से हेमंत के हिंदी मुहावरों में सुधार करती है.
4- सोमनाथ और मंगला (फ़िल्म- गोलमाल)
फ़िल्म ‘गोलमाल’ की मज़ेदार कॉमेडी तो सबको याद है. लेकिन क्या आपको फ़िल्म में सोमनाथ और मंगला की क्यूट लव स्टोरी याद है? फ़िल्म में उनकी खट्टी-मीठी नोक-झोंक, और प्यारी बातों ने हमे सिखा दिया की रोमांटिक होने की कोई उम्र नहीं होती है.
5- राधा और शिव सुब्रमणियम (फ़िल्म- 2 स्टेट्स)
फ़िल्म ‘2 स्टेट्स’ भले ही आलिया और अर्जुन कपूर की लव स्टोरी की वजह से हिट हुई थी. लेकिन फ़िल्म में एक और कपल की क्यूट और शांत लव स्टोरी बहुत प्यारी लगी थी और वो लव स्टोरी अनन्या (आलिया भट्ट) के मां और उनके पिता की थी. जहां शिव ने अपनी पत्नी राधा के सिंगिंग को बढ़ावा दिया था.
6- कुसुम और संतोष दुग्गल (फ़िल्म- दो दूनी चार)
फ़िल्म ‘दो दूनी चार’ में कुसुम और संतोष की केमिस्ट्री सिर्फ़ ऑन स्क्रीन ही अच्छी नहीं थी. बल्कि, असल ज़िन्दगी में भी कुसुम (नीतू कपूर) और संतोष (ऋषि कपूर) बेस्ट रोमांटिक कपल रहे हैं. वहीं फ़िल्म की बात करें, तो एक मिडिल-क्लास परिवार की समस्याओं को बख़ूबी से संभालकर और साथ ही एक दूसरे का साथ निभाकर दोनों ने ऑडियंस का दिल जीत लिया था.
7- शिवानी और संजय थापर (फ़िल्म- ये जवानी है दीवानी)
फ़िल्म ‘ये जवानी है देवानी’ उन फ़िल्मों में से एक है. जिसे जितनी बार भी देखो उतना कम है. वहीं जहां बनी और नैना की लव स्टोरी की तारीफ़ें हो रही थी. वहीं बनी (रणबीर कपूर) के ऑन स्क्रीन पापा संजय थापर और शिवानी की लव स्टोरी भी काफ़ी फ़ेमस हुई. दोनों का साथ में रूह अफ़ज़ा पीना भी काफ़ी रोमांटिक था.
तो बताइये! आपको इनमें से सबसे बेस्ट जोड़ी किसकी लगती है?