खूबसूरत अदाकारा विद्या बालन की फ़िल्मों का हम वैसे ही इंतज़ार करते हैं, जैसे ईद पर भाईजान की फ़िल्मों का और साल में एकाध फ़िल्म बनाने वाले मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर की हमेशा ख़ास रहने वाली फ़िल्म का.
दरअसल, विद्या बालन की अपकमिंग फ़िल्म ‘बेग़म जान’ का फ़र्स्ट लुक सामने आ गया है. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, गौहर खान आदि भी अहम भूमिका में हैं. तस्वीर में विद्या खाट पर लेटी हुई हुक्का पीती नजर आ रही हैं. उसी खाट पर गौहर खान भी बैठी दिख रही हैं. इस तस्वीर को देखकर लगता है कि इस फिल्म में एक बार फिर हमें विद्या की बेहतरीन परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है.
‘बेगम जान’ साल 2015 में आई बंगाली फिल्म ‘Rajkahini’ की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म की कहानी आजादी से पहले हुए बंटवारे के वक्त की है. खबर है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ पास किया है. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म की कहानी वेश्यालय के इर्द-गिर्द घूमती है. इसके साथ ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कुछ शब्द हटाने को भी कहे.
इस फिल्म में 11 एक्ट्रेसेस काम कर रही हैं. ‘बेग़म जान’ का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड जीत चुके फिल्ममेकर श्रीजीत मुखर्जी कर रहे हैं. इसके बंगाली वर्जन को भी श्रीजीत ने ही डायरेक्ट किया था. फिल्म 17 मार्च 2017 को रिलीज होगी.