म्यूज़िक की सबसे अच्छी बात ये है कि जब आप उसे सुनना शुरू करते हैं, तो आप अपने सारे दुख-दर्द भुला देते हैं. बॉलीवुड भी हमेशा से ही ऐसे संगीत को क्रिएट करने में आगे रहा है. आज हम आपको पिछले 10 साल में रिलीज़ हुए कुछ ऐसे ही म्यूज़िक एलबम्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें सुनने के बाद आपके कानों को ही नहीं मन को भी चैन मिलेगा. इस तरह हम जाते हुए इस दशक को इतना बेहतरीन म्यूज़िक देने के लिए ट्रिब्यूट भी दे देंगे.
1. 2009- देव डी
Source: desimartini म्यूज़िक डायरेक्टर- अमित त्रिवेदी.
इस फ़िल्म का गाना इमोशनल अत्याचार तो आज भी डीजे पर ख़ूब बजाया जाता है.
2. 2009- वेक अप सिड
Source: amazon म्यूज़िक डायरेक्टर- शंकर एहसान लॉय और अमित त्रिवेदी.
इस मूवी के टाइटल ट्रैक से लेकर 'इक तारा' तक सभी गाने हिट थे.
3. 2010- माई नेम इज़ ख़ान
Source: blog म्यूज़िक डायरेक्टर- शंकर एहसान लॉय.
शाहरुख़ की इस मूवी के गाने 'तेरे नैना' और 'सज़दा' तो आज भी दिल को छू जाते हैं.
4. 2011- रॉकस्टार
Source: amazon म्यूज़िक डायरेक्टर- ए.आर. रहमान.
रॉकस्टार के सारे गाने हिट थे, जैसे 'साड्डा हक़' और 'नादान परिंदे'. आज भी लोग इसके गाने सुनने से पीछे नहीं हटते.
5. 2011- ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा
Source: inextlive म्यूज़िक डायरेक्टर-शंकर एहसान लॉय.
'सेन्योरिटा' और टाइटल ट्रैक 'ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा' सुनकर देखिए आप भी इसके फ़ैन हो जाएंगे.
6. 2011- डेली बेली
Source: netflix म्यूज़िक डायरेक्टर- राम संपथ.
इसके गाने 'भाग-भाग डीके बोस' और 'स्विटी-स्विटी' ने धूम मचा दी थी.
7. 2012-कॉकटेल
Source: imdb म्यूज़िक डायरेक्टर- प्रीतम चक्रबर्ती.
'दारू देसी', 'तुम्ही हो बंधू' जैसे गाने आज भी लोगों के फ़ेवरेट हैं.
8. 2012- स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर
Source: wikimedia म्यूज़िक डायरेक्टर- विशाल शेखर.
इस मूवी के गाने 'राधा' को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी हो गई थी.
9. 2012- बर्फ़ी
Source: webdunia म्यूज़िक डायरेक्टर- प्रीतम चक्रबर्ती.
'मतवाला बर्फ़ी' हो या फिर 'फिर ले आया दिल...' सभी गाने सुनकर आपका दिल खु़श हो जाएगा.
10. 2013- ये जवानी है दीवानी
Source: intoday म्यूज़िक डायरेक्टर- प्रीतम चक्रबर्ती.
'बदत्तमीज दिल', 'बलम पिचकारी', 'कबीरा', 'घाघरा' सारे गाने आज लोगों की प्लेलिस्ट में आपको मिल जाएंगे.
11. 2013- लूटेरा
Source: cinematerial म्यूज़िक डायरेक्टर- अमित त्रिवेदी.
'सवार लूं', 'ज़िंदा' जैसे गानों को सुनकर आज भी मन शांत हो जाता है.
12. 2013- रांझणा
Source: indiatimes म्यूज़िक डायरेक्टर- ए.आर. रहमान.
'तुम तक' से लेकर टाइटल ट्रैक तक इस फ़िल्म के सारे गाने हिट थे.
13. 2013- आशिकी-2
Source: blogs म्यूज़िक डायरेक्टर- मिथुन, जीत गांगुली और अंकित तिवारी.
इस मूवी का गाना 'सुन रहा है ना तू' तो आज भी आशिकों के दिल को सुकून देता है.
14. 2013- भाग मिल्खा भाग
म्यूज़िक डायरेक्टर-शंकर एहसान लॉय.
इस फ़िल्म के गाने जैसे 'ज़िंदा है तो, 'स्लो मोशन अंग्रेज़ा', 'हवन करेंगे', लोगों को ख़ूब पसंद आए थे.
15. 2014- हाईवे
Source: youtube म्यूज़िक डायरेक्टर- ए.आर. रहमान.
'माही वे' और 'पटाखा गुड्डी' ने काफ़ी धूम मचाई थी.
16. 2014- यारियां
Source: hotstar म्यूज़िक डायरेक्टर- प्रीतम, मिथुन और हनी सिंह.
फ़िल्म के साथ ही इसके सारे गाने 'बारिश', 'अल्लााह वारियां', 'आज दिन है सनी-सनी' हिट थे.
17. 2014- एक विलन
Source: jiosaavn म्यूज़िक डायरेक्टर- अंकित तिवारी और मिथुन.
'तेरी गलियां' सुनकर आज भी लोग यादों में खो जाते हैं.
18. 2015- रॉय
Source: youtube म्यूज़िक डायरेक्टर- अंकित तिवारी, मीत ब्रदर्स और अमाल मलिक.
फ़िल्म के गाने 'चिटियां कलाइयां' का क्रेज़ आज भी लड़कियों देखा जा सकता है.
19. 2016- कपूर एंड सन्स
Source: patrika म्यूज़िक डायरेक्टर- अमाल मलिक, बादशाह, तनिष्क बागची और न्यूक्लिया.
'कर गई चुल' और 'लेट्स नाचो' जैसे गानों पर आज भी लोग थिरकते हैं.
20. 2016- ऐ दिल है मुश्किल
Source: amazon म्यूज़िक डायरेक्टर- प्रीतम चक्रबर्ती.
'ब्रेकअप सॉन्ग' से लेकर 'चन्ना मेरया' तक सारे गाने आज भी लोगों के फ़ेवरेट बने हुए हैं.
21. 2017- काब़िल
Source: indiablooms म्यूज़िक डायरेक्टर- राजेश रोशन.
इसमें 90's के फ़ेमस सॉन्ग 'सारा ज़माना हसीनों का दीवाना' को रिक्रिएट किया गया था.
22. 2017- बद्रीनाथ की दुल्हनिया
Source: wikipedia म्यूज़िक डायरेक्टर- अखिल सचदेवा, अमाल मलिक और तनिष्क बागची. इसमें संजय दत्त और माधुरी के सुपहिट सॉन्ग 'तम्मा-तम्मा' को बड़ी ही ख़ूबसूरती से रिक्रिएट किया गया था.
23. 2018- मनमर्ज़ियां
Source: navodayatimes म्यूज़िक डायरेक्टर- अमित त्रिवेदी.
'दरया', 'ग्रे वाला शेड', 'ध्यानचंद', हर तरह के सुपरहिट गाने मौजूद थे इस मूवी में.
24. 2018- अंधाधुन
Source: bhaskar म्यूज़िक डायरेक्टर- अमित त्रिवेदी और रफ्तार.
'नैना दा क्या कसूर' और 'आपसे मिलकर अच्छा लगा' लोगों की ज़ुबान पर चढ़ चुके हैं.
25. 2019- गली बॉय
Source: webdunia म्यूज़िक डायरेक्टर- कर्श काले.
रैप की दुनिया से रूबरू करवाने वाली इस मूवी के सभी गाने हिट थे.
26. 2019- कबीर सिंह
Source: indiatvnews म्यूज़िक डायरेक्टर- मिथुन, अमाल मलिक और विशाल मिश्रा.
'तेरा बन जाऊंगा', 'बेख़्याली' जैसे गानों को आप कभी भुला ही नहीं सकते.
इनमें से कौन-सी म्यूज़िक एलबम आपकी फ़ेवरेट है, कमेंट कर हमसे भी शेयर करें.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.