Best Comedians In South Indian Movies: कॉमेडी वो है जो रोते को हंसा देती है. देखा जाए तो आज की दुनिया में हंसना सबसे मुश्किल काम है और फ़िल्मों के कॉमोडियंस अपनी एक्टिंग के ज़रिए उसे आसान बनाते हैं. हमें हंसाने का काम करते हैं. ख़ुद को जोकर बनाते हैं सिर्फ़ हमारे चेहरे पर एक मुस्कान देखने के लिए. इन कॉमेडियंस ने अपनी इसी कॉमेडी से हमारे दिलों में एक ख़ास जगह बनाई है. आपको बॉलीवुड के बेस्ट कॉमेडियंस तो पता ही हैं मगर आज हम आपको साउथ के बेस्ट कॉमेंडियंस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी फ़िल्में देखकर आप कई बार हंसते-हंसते लोटपोट हो गए होंगे.
ये रही बेस्ट कॉमेडियंस की लिस्ट (Best Comedians In South Indian Movies)
ये भी पढ़ें: Brahmanandam: साउथ का वो कॉमेडियन, जिसकी नेटवर्थ के आगे कपिल शर्मा और जॉनी लिवर की कमाई भी कम है
1.ब्रह्मानंदम (Brahmanandam)
साउथ इंडियन फ़िल्में देखते हैं तो ब्रह्मानंदम को न देखा हो ऐसा हो नहीं सकता है. फ़िल्म में हीरो भले ही न हो लेकिन ब्रह्मानंदंम की मौजूदगी ज़रूर होगी. ये सबसे अमीर कॉमेडियन में से भी एक हैं. अपनी उपलब्धियों के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इनका नाम शामिल हैं.
2. जयप्रकाश रेड्डी (Jayaprakash Reddy)
मल्टीटैलेंटेड एक्टर जयप्रकाश रेड्डी बेस्ट कॉमेडियन में से एक हैं. इन्होंने साउथ की फ़िल्मों को अपनी कॉमेडी से और भी ज़्यादा बेहतर किया है. इन्होंने फ़िल्म समरसिंह रेड्डी से प्रसिद्धि पाई, जिसमें उन्होंने वीरा राघव रेड्डी की भूमिका निभाई थी, उन्हें जेपी भी बुलाया जाता था. इन्होंने 8 सितंबर 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया.
3. वडिवेलु (Vadivelu)
तमिल सिनेमा के बेस्ट कॉमेडियन की लिस्ट में वडिवेलु एक बड़ा नाम हैं जिसे आप पूरे दिन देख सकते हैं. वडिवेलु दिग्गज अभिनेता हैं और उनकी कॉमेडी का अंदाज़ सबसे अलग और निराला है. इसलिए इनका नाम बेस्ट कॉमेडियन की लिस्ट में शामिल है.
4. संथानम (Santhanam)
संथानम तमिल सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन में से एक हैं. फ़िल्मों में उनका होना ही फ़िल्म को सुपरहिट बनाने के लिए काफ़ी है. ये स्टार विजय के ‘लोलु सभा’ प्रोग्राम में तमिल के फ़ेमस स्टार्स की मिमिक्री करके और स्पूफ़ बनाने के लिए जाने जाते हैं.
5. एमएस नारायण (MS Narayana)
एमएस नारायण तेलुगु फ़िल्मों में सबसे बड़े नामों में से एक हैं. हालांकि, 2015 में शरीर के अंगों के ख़राब होने के कारण एमएस नारायण का निधन हो चुका है. मगर इनके जैसे दिग्गज अभिनेता कभी मरते नहीं हैं बल्कि हमारी यादों में अपने बेहतरीन काम के ज़रिये ज़िंदा रहते हैं.
6. विवेक (Vivek)
विवेक साउथ इंडियन फ़िल्मों के बेस्ट कॉमेडियन में से एक हैं. इन्होंने अपनी कॉमेडी के दम पर कई अवॉर्ड भी जीते हैं.
7. रघु बाबू (Raghu Babu)
टॉलीवुड फ़िल्मों में कॉमिक अभिनेताओं की सूची में रघु बाबू का नाम न हो ये कैसे हो सकता है. ख़ैर, बहुत से लोग हैं जो इन्हें पसंद करते हैं और इनकी फ़िल्में बार-बार देखते हैं. रघु बाबू एक प्रोफ़ेशनल तेलुगू कॉमेडी स्टार हैं और फ़िल्मों में उनकी मौजूदगी फ़िल्मों को हिट करा देती है.
8. करुणास (Karunas)
सर्वश्रेष्ठ तमिल कॉमेडियंस में एक्टर करुणास एक और नाम है. करुणास साउथ इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन और अद्भुत एक्टिंग से एक अमिट छाप छोड़ते हैं.
9. अली (Ali)
अली अभिनेता और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. अगर तेलुगु फ़िल्में देकी होंगी तो अली ज़बरदस्त कॉमेडी टाइमिंग के बारे में बताने की तो कोई ज़रूरत नहीं है. अली एक उम्दा एक्टर हैं.
10. गौण्डामणि (Goundamani)
गौण्डामणि, साउथ इंडियन फ़िल्मों में सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन में सबसे पुराने नामों में से एक हैं. 1939 में जन्में अभिनेता कई फ़िल्में कर चुके हैं. इनकी ज़्यादातर फ़िल्में सुपरहिट हैं.
ये भी पढ़ें: सुपरस्टार महेश बाबू के हैदराबाद स्थित आलीशान घर की ये 20 तस्वीरें और वीडियो बेहद शानदार हैं
इनकी फ़िल्में देखते रहो और हंसते रहो.