Top Actresses of OTT & Films of 2022: OTT हो या फ़िल्म्स दोनों में ही एक से बढ़कर एक एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने समय-समय पर अपनी एक्टिंग से लोगों को चौंकाया है. दमदार एक्टिंग के दम पर दिलों में जगह बनाई है. साल 2022 को अगर एक्ट्रेसेस का साल कहा जाए तो ग़लत नहीं होगा क्योंकि सभी ने अपने बाउंड्रीज़ को पार करके जो काम किया है वो क़ाबिले तारीफ़ है.

Image Source: voicendata

Top Actresses of OTT & Films of 2022

ये भी पढ़ें: #ReCap2022: कंगना से लेकर रणबीर कपूर तक, वो 8 Actors जिनके बेतुके बयान पर लोगों ने लगा दी क्लास

आइए #ReCap2022 में जानते हैं, साल 2022 में कौन-कौन सी एक्ट्रेसेस ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को चौंकाया और उनके अभिनय को सराहने पर मजबूर कर दिया.

1. श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi)

मसान फ़िल्म से एक्टिंग की दुनिया में क़दम रखने वाली श्वेता त्रिपाठी आज एक जाना-माना नाम बन गई हैं. इन्होंने वेबसीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर’, ‘ये काली-काली आंखें सीज़न 2’, ‘The Gone Game 2’, ‘Escaype Live’ और ‘लाखों में एक’ में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा, वर्कफ़्रंट का बात करें तो, ‘कंजूस मक्खीचूस’ और ‘टिकट टू बॉलीवुड’ दो फ़िल्में आने वाली हैं.

https://www.instagram.com/reel/CY4HAw2FQ1J/?hl=en

2. शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala)

Made In Heaven में तारा के रोल से छाने वाली शोभिता धूलिपाला दर्शकों की फ़ेवरेट हो चुकी हैं. इन्होंने ‘Ponniyin Selvan 1’, ‘सितारा’, ‘मेजर’, ‘मंकी मैन’ और ‘The Night Manager’ में शानदार अभिनय किया है.

https://www.instagram.com/p/CiPpTTipCUW/?hl=en

3. राधिका आप्टे (Radhika Apte)

चुनौती पूर्ण कहानियां और रिकॉर्ड तोड़ अभिनय करने वाली राधिका आप्टे पावरहाउस एक्ट्रेस हैं. इन्होंने हाल ही में, सैफ़ अली ख़ान और ऋतिक रोशन के साथ फ़िल्म ‘विक्रम वेधा’ और राजकुमार राव के साथ ‘मोनिका, ओ माय डार्लिंग’ में काम किया है.

https://www.instagram.com/p/CkvbQNEMyQC/?hl=en

4. रसिका दुग्गल (Rasika Duggal)

मुन्ना भइया की यंग मम्मी तो याद होंगी, जी हां वो रोल रसिका दुग्गल ने निभाया था और चारों तरफ़ छा गई थीं. इन्होंने ‘दिल्ली क्राइम’, ‘दिल्ली क्राइम 2’ और ‘लॉर्ड कर्जन की हवेली’ में काम किया है.

https://www.instagram.com/p/CjMwdIeLUWQ/?hl=en

5. आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

इस साल आलिया भट्ट की तीन फ़िल्में, ‘डार्लिग्स’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘ब्रहमास्त्र’ आईं, जिनमें गंगूबाई के रोल में आलिया ने तहलका मचा दिया. रियल लाइफ़ की बात करें तो आलिया इसी साल मम्मी भी बनी हैं उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है.

https://www.instagram.com/p/CZi5gShglZ-/?hl=en

6. विद्या बालन (Vidya Balan)

विद्या बालन अपने दमदार प्रदर्शन से हमें प्रभावित करने में कभी असफल नहीं होती हैं. हाल ही में आई विद्या बालन की ‘जलसा’ एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है, जिसकी कहानी दो महिलाओं की ज़िंदगी के ईर्द-गिर्द घूमती है.

https://www.instagram.com/p/CbWzHLgtm4v/?hl=en

7. शेफ़ाली शाह (Shefali Shah)

इस साल शेफ़ाली शाह ने ‘डार्लिंग्स’, ‘ह्यूमन’ और ‘जलसा’ दोनों ही दो अलग-अलग एहसासों की फ़िल्में थीं. दोनों में शेफ़ाली शाह ने मां की भूमिका निभाई थी. डार्लिंग्स की कहानी शादी के बाद बदरू (आलिया भट्ट) और हमज़ा (विजय वर्मा) के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. और जलसा एक ऐसी मां की कहानी थी, जो अपने बच्चे की मौत के बाद टूटती नहीं, बल्कि उसके क़ातिल को ढूंढने में लग जाती है.

https://www.instagram.com/p/Cl1ByiiIER0/?hl=en

ये भी पढ़ें: #ReCap2022: ये हैं इस साल की 10 सबसे सफल भारतीय फ़िल्में, बॉक्स ऑफ़िस पर की छप्पर फाड़ कमाई

8. तबू (Tabu)

फ़िल्म ‘भूल भुलैया’ का पार्ट 2 भूल भूलैय्या इस साल की सबसे बड़ी हिट फ़िल्मों में से एक थी. इसमें तबू ने मंजुलिका और अंजुलिका की दोहरी भूमिका निभाई, जिसे दर्शकों ने ख़ूब सराहा. इसके अलावा, तबू दृश्यम 2 में भी नज़र आई थीं.

https://www.instagram.com/p/ChozD0QsLgf/?hl=en

9. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor)

जान्हवी कपूर की मिली निश्चित रूप से उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक है. इसमें, जाह्नवी ने देहरादून निवासी की भूमिका निभाई थी, जो एक फ़ूड जॉइंट पर काम करती है और एक फ़्रीज़र में फंस जाती है जिस बात का किसी को भी पता नहीं होता है.

https://www.instagram.com/p/Cju6vRxj44S/?hl=en

10. टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra)

टिस्का चोपड़ा ने ‘दहन’ में दमदार अभिनय किया था. इसकी कहानी पौराणिक कथाओं पर आधारित थी. टिस्का चोपड़ा इस बार भी अपनी क़ाबिलियत साबित करने में सफल रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Cl29HXjAcAM/?hl=en

11. साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar)

साक्षी तंवर ने कहानी घर घर की से एक्टिंग की दुनिया में क़दम रखा और तब से लेकर आज तक वो एंक्टिंग के झंडे गाड़ रही हैं. हाल ही में आई ‘माई’ में साक्षी ने दमदार भूमिका निभाई थी.

https://www.instagram.com/p/CSl4tukCAO6/?hl=en

इस साल इन एक्ट्रेसेस ने फ़िल्म हो या OTT दोनों पर रूल किया है.