बिना बॉलीवुड में शामिल हुए या फिर उसके लिए काम किए देश में अपने म्यूज़िक को लोगों तक पहुंचाना बहुत ही मुश्किल है. मगर कुछ ऐसे म्यूज़िक बैंड्स भी हैं, जो अपने दम पर लोगों तक अपने मधुर और सुरीले संगीत को पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
चलिए आज आपको देश के कुछ फ़ेमस हिंदी रॉक बैंड्स के बारे में भी बता देते हैं.
1. Indian Ocean
इस रॉक बैंड की शुरुआत 90 के दशक में हुई थी. सुषमित सेन, राहुल राम, अमित किलम और असीम चक्रवर्ती ने इसकी शुरुआत की थी. साल 2000 में इनकी पहली एलबम Indian Ocean आई थी. इसका Kandisa गाना रॉक म्यूज़िक लवर्स को आज भी भाता है. ये अलग-अलग म्यूज़िक शो में लाइव परफ़ॉर्म भी करते हैं. फ़िलहाल इस बैंड को निखिल राव, अमित किलम, राहुल राम और हिमांशू जोशी और तुहीन चक्रवर्ती चला रहे हैं.
2. Advaita
दिल्ली का ये रॉक बैंड 2004 में शुरू हुआ था. ये देसी तड़के के साथ इलेक्ट्रॉनिक म्यूज़िक तैयार करने में माहिर हैं. उज्जवल नगर, मोहित लाल, सुहैल, अमन सिंह, गौरव चिंतामणी, अनिंदी बोस, अभिषेक माथुर और चयन अधिकारी इसके सदस्य हैं. ये साल 2012 में बेस्ट रॉक एलबम का GIMA (Global Indian Music Awards) अवॉर्ड भी जीत चुके हैं.
3. Raghu Dixit Project
ये बैंड आज एक विश्व प्रसिद्ध इंडियन रॉक बैंड बन गया है. इसने हाल के वर्षों में कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर परफ़ॉर्म किया है. ये प्राचीन कन्नड़ कविताओं को नए ढंग से पेश कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के फ़ेमस Sydney Opera House में भी अपना कंसर्ट किया है. इस बैंड में इन दिनों रघु दीक्षित, नरेश नॉथन, जोई, जैकेब और नवीन थॉमस काम कर रहे हैं. ये बैंड लोक गीतों के साथ रॉक म्यूज़िक को मिक्स करता है और इसे फ़्यूज़न बैंड भी कहते हैं
4. Antariksh
इसे MTV द्वारा भारत का सबसे बेस्ट रॉक बैंड घोषित किया गया है. इसकी स्थापना म्यूज़िक कंपोज़र और गिटारिस्ट वरुण राजपूत ने की है. इन्होंने देशभर में अपने म्यूज़िक कॉन्सर्ट किए हैं. इस बैंड ने Euphoria, नूरी, फ़रहान अख़्तर, सचिन तेंदुलकर और विशाल शेखर जैसे सेलेब्स के साथ भी स्टेज शेयर किया है. वरुण राजपूत, Joshua Peter, श्रीकांत विश्वकर्मा और डैन थॉमस इस बैंड को चला रहे हैं.
5. The Local Train
ये एक इंडिपेंडेंट रॉक बैंड है, जिसकी शुरुआत साल 2008 में हुई थी. ये अपने सिंगल हिट्स और Edgy Music वीडियोज़ के लिए जाने जाते हैं. रमन नेगी, साहिल सरिन, रमित मेहरा और पारस ठाकुर इसके सदस्य हैं. ये हिंदी रॉक म्यूज़िक को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की कोशिश में जुटे हैं.
अब से जब भी रॉक म्यूज़िक सुनने का मन करे, तो इन्हें सुन लेना, दिल ख़ुश हो जाएगा.
इस तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.