अभिनेता अर्जुन माथुर का 48वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर की कैटेगरी के लिये नॉमिनेट किया गया है. एक कलाकार के तौर उनके लिये ये चीज़ काफ़ी महत्व रखती है. हांलाकि, एमी अवॉर्ड्स के लिये अपने नाम का नॉमिनेशन सुनकर अर्जुन थोड़ा हैरान थे. ये ख़बर सुनकर उन्हें कई देर तक ऐसा लगा कि उनका नाम ग़लती से प्रिंट हो गया होगा.

होता है. कड़ी मेहनत और लगन के बाद जब ख़ुशियां दस्तक देती हैं, तो अकसर इंसान के साथ ऐसा होता है. ख़ैर, ख़ुशी का मौक़ा है. इसलिये हमने ख़ुशी के पल में अर्जुन माथुर के उन किरदारों पर नज़र डाली. जिनके ज़रिये वो दुनिया की नज़रों में एक कलाकार के तौर पर ऊभर कर आये. 

1. माइग्रेशन 

‘माइग्रेशन’ 2007 में आई एक शॉर्ट फ़िल्म थी, जिसका डायरेक्शन मीरा नायर ने किया था. इस शॉर्ट फ़िल्म में अर्जुन माथुर ने इमरान नामक एक ‘गे’ कैरेक्टर प्ले किया था. इसके बाद से ही वो लोगों की नज़रों में आये. 

rediff

2. लक बाई चांस  

शॉर्ट फ़िल्म के ज़रिये एक्टिंग की दुनिया में क़दम रखने के बाद अर्जुन ने फ़िल्मी दुनिया की ओर रुख़ किया. ‘लक बाई चांस’ में अर्जुन का किरदार बहुत बड़ा नहीं था, पर हां उन्होंने अपने रोल के साथ न्याय किया. अभिमन्यु गुप्ता का किरदार हर किसी को पसंद आया. 

vervemagazine

3. माई नेम इज़ ख़ान 

2010 में अर्जुन किंग ख़ान की फ़िल्म ‘माई नेम इज़ ख़ान’ में एक रिपोर्टर का रोल करते हुए दिखाई दिये. राज बर्मन का रिपोर्टिंग स्टाइल सभी ने नोटिस किया. 

News18

4. आई एम

2011 में अर्जुन ‘आई एम’ नामक फ़िल्म में नज़र आये. इसमें भी उन्होंने एक गे कैरेक्टर प्ले किया. अर्जुन ने ओमर के किरदार को इतनी ख़ूबी से निभाया कि हर कोई उनकी तारीफ़ करते रह गये.

indiatimes

5. द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर 

फ़िल्म मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित थी और इसमें अर्जुन माथुर ने राहुल गांधी का रोल अदा किया था. 

scroll

6. मेड इन हैवन 

‘मेड इन हैवन’ अर्जुन माथुर के करियर की वो वेब सीरीज़ है, जिसके ज़रिये उन्हें काफ़ी लोकप्रियता मिली. जो अर्जुन का नाम नहीं भी जानते थे, उन्होंने सीरीज़ देखने के बाद अर्जुन के बारे में जानने की इच्छा जताई. इसमें भी अर्जुन ने करन मेहरा बन कर एक ‘गे’ का रोल अदा किया. 

indianexpress

7. द गॉन गेम 

‘द गॉन गेम वूट’ की बेस्ट सीरीज़ में से एक है. अर्जुन माथुर ने इसमें साहिल गुजराल नामक बिज़मैन का रोल प्ले किया है, जो कोविड-19 की आड़ में ख़ुद की मौत की प्लानिंग कर डालता है.  

indiaforums

8. होम स्टोरीज़ 

ये एक Hinglish मूवी है, जिसमें अर्जुन अंगद के किरदार में हैं. ‘होम स्टोरीज़’ के लिये भी अर्जुन ने ख़ूब तारीफ़ें बटोरी.  

mashable

अब बस जल्दी से अर्जुन को अवार्ड मिल जाये. कमेंट में उन्हें Best Wishes दे दो.