Best Roles of Sidharth Shukla: टेलीविज़न सुपरस्टार सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का सितंबर 2021 में निधन हो गया था. सिद्धार्थ की अचानक मौत से पूरा बॉलीवुड हैरान रह गया था. फ़ैंस आज भी उनके जाने का दुःख सहन नहीं कर पाए हैं. सिद्धार्थ साल 2020 में Bigg Boss 13 के विनर भी बने थे. इसके अलावा साल 2016 में वो Fear Factor: Khatron Ke Khiladi 7 के विनर भी बने थे. इसके अलावा वो Jhalak Dikhhla Jaa 6, Aahat और CID में भी नज़र आये थे. सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2008-2009 में टीवी सीरियल Babul Ka Aangann Chootey Na से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इस सीरियल में उन्होंने ‘शुभ रनावत’ नाम का गेस्ट किरदार निभाया था. इसके बाद सिद्धार्थ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

ये भी पढ़िए: Celebrities Who Died In 2021: आपके वो 8 फ़ेवरेट स्टार्स जो 2021 में हमें अलविदा कह गए

Indiatv

चलिए जानते हैं सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के वो कौन-कौन से किरदार से जिन्हें फ़ैंस आज भी याद करते हैं

1- Jaane Pehchaane Se… Ye Ajnabbi

साल 2009-2010 में स्टार वन चैनल पर प्रसारित होने वाले इस सीरियल में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) पहली बार लीड रोल में नज़र आये थे. सीरियल में वीर वर्धन सिंह के किरदार में नज़र आये थे. इसी सीरियल ने उन्हें टीवी इंडस्ट्री में पहचान दी थी. 

twitter

2- Balika Vadhu

साल 2012, ये वही सीरियल था जिसने सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को टीवी इंडस्ट्री का सबसे बड़ा स्टार बना दिया था. इस सीरियल में उन्होंने ‘शिवराज शेखर’ का किरदार निभाया था लेकिन वो घर घर में ‘शिव’ के नाम से मशहूर हो गये थे.   

timesofindia

3- Dil Se Dil Tak 

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने 2017 में ‘दिल से दिल तक’ सीरियल में निभाए गए पार्थ भानुशाली के किरदार से एक बार फिर से घर-घर में काफ़ी मशहूर हो गये थे. इस सीरियल में उनके साथ रश्मि देसाई और जैस्मिन भसीन भी नज़र आई थीं.

tellyupdates

4- Savdhaan India

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने साल 2014 से 2015 तक Life OK टीवी के मशहूर क्राइम शो सावधान इंडिया को भी होस्ट किया था. बतौर होस्ट वो दर्शकों को काफ़ी पसंद आये थे. ये सिद्धार्थ का पहला शो था जब उन्होंने होस्टिंग की थी. 

indiaforums

5- India’s Got Talent 6

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने साल 2015 में India’s Got Talent 6 की होस्टिंग भी की थी. वो इसमें बतौर होस्ट भारती सिंह के साथ नज़र आये थे. इस दौरान भारती और सिद्धार्थ ने दर्शकों का ख़ूब मनोरंजन भी किया था. सिद्धार्थ ने India’s Got Talent 7 भी होस्ट किया था. 

colorstv

6- Bigg Boss 13

बिग बॉस का ज़िक्र हो और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को याद न किया जाय ऐसे कैसे हो सकता है. सिद्धार्थ Bigg Boss 13 के विजेता बनाए थे. ये वही सीज़न था जिसने कामयाबी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. आज भी सिद्धार्थ शुक्ला को ‘बिग बॉस’ इतिहास का सबसे अच्छा कंटेस्टेंट माना जाता है. 

deccanherald

7- Humpty Sharma Ki Dulhania

ये सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की डेब्यू बॉलीवुड फ़िल्म थी. वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर ये फ़िल्म साल 2014 में रिलीज़ हुई थी. इसमें सिद्धार्थ ने आलिया भट्ट के मंगेतर ‘अंगद बेदी’ का किरदार निभाया था. 

Indianexpress

8- Broken But Beautiful 3

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने मई 2021 में Broken But Beautiful 3 वेब सीरीज़ में काम किया था. इसमें उन्होंने अगस्त्य राव का किरदार निभाया था. ये सीरीज़ दर्शकों को काफ़ी पसंद आई थी. लेकिन ये उनकी पहली और आख़िरी वेब सीरीज़ साबित हुई. इसके 4 महीने बाद उनका निधन हो गया था. 

Indianexpress

ये भी पढ़िए: इरफ़ान ख़ान से लेकर सुशांत सिंह तक, वो बॉलीवुड स्टार्स मौत के बाद भी जिनकी फ़िल्में हुई थीं रिलीज़