‘रिचा शर्मा’
हिंदी सिनेमा का वो नाम जो गायिकी की दुनिया में अपनी एक ख़ास जगह बना चुकी हैं. बॉलीवुड के लिये गाने से पहले वो जगराते में गाती थी. इस मशहूर गायिका ने 8 साल की उम्र से जगराते में गाना शुरू किया था, उन्हें कमाई के रूप में पहली बार 11 रुपये मिले थे. एक इंटरव्यू के दौरान, रिचा शर्मा ने अपनी पहली इनकम का ज़िक्र करते हुए कहा था कि वो पैसे उन्होंने आज तक संभाल कर रखे हैं.
रिचा शर्मा के पिता भी पंडित दयाशंकर प्रसिद्ध कथावाचक व शास्त्रीय गायक थे, जिनको इस बात का यकीन था कि उनकी बेटी बड़ी होकर बहुत बड़ी सिंगर बनेगी. क्योंकि रिचा को बचपन से ही गायिकी का शौक़ था, इसलिये उन्होंने इसी में अपना करियर आगे बढ़ाया और दुनियाभर में उनकी आवाज़ का जादू चल रहा है.
आइये इस बात पर रिचा शर्मा के कुछ लोकप्रिय गाने सुनते हैं:
1. रिचा शर्मा ने ‘ओम शांति ओम’ का ‘जग सूना-सूना लागे’ की शुरुआत इतनी अच्छी की गाना सुपरहिट हो गया.
2. ‘माई नेम इज़ ख़ान’ का ‘सजदा’ सुनकर दिल को सुकून मिलता है.
3. ‘काल’ फ़िल्म का ‘तौबा-तौबा’ भी एक बेहतरीन गाना है.
4. ‘लज्जा’ फ़िल्म का ‘साजन के घर जाना’ सुनकर आज भी पैर थिरक उठते हैं.
5. ‘शीशा’ फ़िल्म के गाने ‘अस्सी इश्क़ दा दर्द’ में काफ़ी दर्द झलकता है.
6. ‘साथिया’ फ़िल्म का ‘छलका-छलका’ गाना भला किसने लूप में नहीं सुना होगा.
7. ‘ताल’ फ़िल्म का ‘कहीं आग लगे जाये’ भी रिचा शर्मा ने गाया था.
8. रिचा शर्मा के कुछ बेहतरीन गानों में ‘खाकी’ मूवी का ‘मेरे मौला’ भी है.
9. ‘जन्नत’ फ़िल्म का ‘लंबी जुदाई’ शायद रिचा की आवाज़ को ध्यान में रख कर लिखा गया था.
10. ‘संजय लीला भंसाली’ की फ़िल्म ‘पद्मावत’ के ‘होली’ गाने को भी रिचा ने अपनी आवाज़ दी है.
11. ‘रन’ का ‘नहीं होना नहीं होना’ सुनकर मज़ा आ जाता है.
12. ‘आ जा नच ले’ का ‘शो मी योर जलवा’ भी सुनने लायक है.
13. मशहूर गानों की इस लिस्ट में ‘बिल्लो रानी’ भी है.
14. ‘ज़ोर का झकटा’ भी अच्छा लगता है.
15. सब छोड़ो अब ‘माही वे’ सुनो.
‘कांटे’ फ़िल्म के लिए रिचा शर्मा को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड भी दिया चुका है. इसके साथ ही वो ‘सजदा’ गाने के लिये भी एक अवार्ड अपने नाम कर चुकी हैं. रिचा की आवाज़ का ये जादू यूं ही बरकरार रहे.
Happy Birthday Richa Sharma.