Student Life Web Series: पिछले कुछ सालों से दर्शकों को बॉलीवुड फ़िल्मों के बजाय वेब सीरीज़ ज़्यादा पसंद आ रही हैं. OTT के इस दौर में आये दिन कोई न कोई वेब सीरीज़ रिलीज़ होती रहती है. दर्शक भी इनका बेसब्री से इनका इंतज़ार करते हैं. ‘मिर्ज़ापुर’, ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘पाताल लोक’, ‘द फ़ैमिली मैंन’, ‘पंचायत’, ‘दिल्ली क्राइम’, ‘क्रिमिनल जस्टिस’, ‘एस्पिरेंट्स’ इसके उदाहरण हैं. इनके अलावा कॉलेज और स्कूल लाइफ़ पर बनीं कुछ वेब सीरीज़ ऐसी भी थी जो युवाओं को काफ़ी पसंद आई.

ये भी पढ़िए: नवंबर 2022 में आने वाली वो 6 वेब सीरीज़, जिनकी रिलीज़ डेट पर लोग टकटकी लगाए बैठे हैं

आज हम आपको OTT पर मौजूद कुछ ऐसी ही वेब सीरीज़ के बारे में बताने जा रहे हैं, कॉलेज और स्कूल लाइफ़ की मस्ती को दिखाती नज़र आई थीं.

1- कॉलेज रोमांस

कॉलेज रोमांस (College Romance) वेब सीरीज़ युवाओं के बीच काफ़ी पॉपुलर है. साल 2018 में इसका पहला सीज़न रिलीज़ हुआ था. अब तक इसके 3 सीज़न आ चुके हैं. TVFPlay और SonyLIV की इस वेब सीरीज़ में आपको कॉलेज लाइफ़ की मस्ती में रोमांस और धमाल सब कुछ देखने को मिलेगा. इसमें श्रेया मेहता, अपूर्वा अरोरा‚ केशव साधना‚ गगन अरोरा व मनजोत सिंह लीड रोल में नजर आए हैं.

2- कोटा फ़ैक्ट्री

कोटा फ़ैक्ट्री (Kota Factory) की कहानी इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले युवाओं की ज़िंदगी पर आधारित है. राजस्थान के कोटा में देशभर से आये युवाओं को इंजीनियरिंग की तैयारी के दौरान क्या-क्या पापड़ बेलने पड़ते हैं, इस वेब सीरीज़ में यही सब दिखाया गया है. कोटा फ़ैक्ट्री का पहला सीज़न TVFPlay और YouTube पर, जबकि दूसरा सीज़न Netflix पर रिलीज़ हुआ था.

3- इमैच्योर

इमैच्योर (ImMature) वेब सीरीज़ आपको कॉलेज नहीं, बल्कि स्कूल लाइफ़ दिखाएगी. इस वेब सीरीज़ में आपको रोमांस, कॉमेडी और फुल मस्ती देखने को मिलेगी. MX Player की इस सुपरहिट वेब सीरीज़ में रश्मि अगडेकर, ओंकार कुलकर्णी, विशेष तिवारी, विक्रांत थानीकांति और चिनमय लीड रोल्स में हैं.

4- गर्ल्स हॉस्टल

इस सुपरहिट वेब सीरीज़ में कॉलेज हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों की ज़िंदगी दिखाई गई है. इस दौरान उन्हें वार्डन की डांट से लेकर सीनयर्स की रैगिंग के खट्टे-मीठे अनुभव मिलते हैं. इसके अलावा गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel) वेब सीरीज़ में दोस्ती, प्यार और रुममेट्स के झगड़े भी देखने को मिलेंगे. इस वेब सीरीज़ को आप Netflix पर देख सकते हैं.

Student Life Web Series

5- फ़्लेम्स

फ़्लेम्स (Flames) वेब सीरीज़ में आपको स्कूल और कॉलेज के अलावा ट्यूशन वाले प्यार की महक देखने को मिलेगी. इस वेब सीरीज़ में दिखाई गई रजत (ऋत्विक साहोरे) और इशिता (तान्या मनिकताला) के प्यार में पड़ने और फिर बिछड़ने की कहानी आपका दिल जीत लेगी. इस सुपरहिट वेब सीरीज़ को आप MX Player और TVFPlay पर देख सकते हैं.

6- इंजीनियरिंग गर्ल्स

इंजीनियरिंग गर्ल्स (Engineering Girls) टाइटल से ही आप समझ चुके होंगे कि इसमें लड़कियों की ‘कॉलेज और हॉस्टल’ लाइफ़ को दिखाया गया होगा. इस वेब सीरीज़ में कृतिका अवस्थी, बरखा सिंह, सेजल कुमार और अभिनव कुमार ने अहम भूमिका निभाई थी. इसे आप YouTube पर देख सकते हैं.

7- हॉस्टल डेज़

हॉस्टल डेज़ (Hostel Daze) वेब सीरीज़ में इंजीनियरिंग फ़र्स्ट इयर के 4 छात्रों की कहानी दिखाई गई है, जो रूममेट भी हैं. इसमें आपको हर वो चीज़ देखने को मिलेगी जिसका अनुभव आपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान हॉस्टल में किया होगा. इसमें निखिल विजय, आदर्श गौरव, शुभम गौर और लव मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा अहसास चन्ना, आयुषी गुप्ता और प्रोमिता डे भी नज़र आएंगी.

ये भी पढ़िए: वो 7 फ़ेमस वेब सीरीज़, जिनकी बेहद ख़ूबसूरत जगहों पर हुई है शूटिंग