हर बॉलीवुड फ़िल्म में एक लीड कैरेक्टर और एक सपोर्टिंग कैरेक्टर होता. लीड एक्टर के साथ-साथ सपोर्टिंग एक्टर भी फ़िल्म में अहम किरदार निभाता है. यही नहीं, किसी-किसी फ़िल्म में सपोर्टिंग कैरेक्टर के बिना लीड किरदार अधूरा सा लगता है. वहीं कुछ फ़िल्में ऐसी भी होती हैं, जिनमें लीड एक्टर से ज़्यादा दमदार किरदार सपोर्टिंग एक्टर का होता है. वो सपोर्टिंग किरदार जो पूरी फ़िल्म में दर्शकों का ध्यान उनकी ओर बनाये रखते हैं. 

जैसे इन सपोर्टिंग किरदार पर ग़ौर करियेगा: 

1. गणेश (रन) 

‘रन’ फ़िल्म में विजय राज ने गणेश की भूमिका निभाई थी. इस फ़िल्म में उन्होंने इतना दमदार अभिनय किया कि अभिषेक बच्चन से ज़्यादा लाइम लाइट वो ले गये. 

HT

2. चांद नवाब (बजरंगी भाईजान) 

‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान ख़ान चांद नवाब की मदद से ही मुन्नी को उसके मां-बाप तक पहुंचा पाते हैं. फ़िल्म में नवाज़ुद्दीन की भूमिका छोटी पर यादगार थी. 

India Tv

3. डॉक्टर चड्ढा (विकी डोनर) 

आयुष्मान खुराना स्टारर फ़िल्म ‘विकी डोनर’ में अन्नू कपूर डॉक्टर चड्ढा के सपोर्टिंग पर दमदार किरदार में नज़र आये थे. 

superstarsbio

4. विद्याधर पाठक (मसान) 

‘मसान’ फ़िल्म में संजय मिश्रा ने रिचा चड्ढा के पिता की भूमिका में अहम रोल अदा किया था. 

outlookindia

5. लज्जा शंकर पांडे (संघर्ष) 

‘आशुतोष राणा’ को कोई भी रोल दिया जाये वो उसमें जान डाल देते हैं और संघर्ष में उन्होंने जो सपोर्टिंग करिदार निभाया, वो वाकई क़ाबिले-ए-तारीफ़ था. 

patrika

6. मात्रे (सत्या) 

मनोज बाजपेयी जब-जब पर्दे पर आते हैं सच में वाहवाही लूट ले जाते हैं. सत्या फ़िल्म में उन्होंने मात्रे का सहायक किरदार निभाया और हम सबका दिल लूट ले गये. 

superstarsbio

7. बाबूराव (फिर हेरा फेरी) 

परेश रावल ने फिर ‘हेरा फेरी’ में बाबूराव की ऐसी भूमिका निभाई कि लोग आज तक इस किरदार को नहीं भूल पाये. 

TOI

कमली (संजू)

विकी कौशल ने ‘संजू’ में रणबीर कपूर के साथ सहायक भूमिका में थे, पर सहायक भूमिका निभा कर भी वो लीड रोल जितनी ही पॉपुलैरिटी लूट ले गये. 

filmibeat

प्रीतम विद्रोही (बरेली की बर्फ़ी)

‘बरेली की बर्फ़ी’ में हर किरदार अलग और ख़ास पर प्रीतम विद्रोही के रोल में राजकुमार राव कुछ ज़्यादा ही कमाल कर गये.

TOI

रूद्र भैय्या (स्त्री)

इस फ़िल्म में पंकज त्रिपाठी ने एक लाइब्रेरियन की भूमिका निभाई थी. इसके साथ ही उनका बोला गया डायलॉग ‘सबका आधार लिंक है उसके पास’ भी काफ़ी हिट रहा था. 

hindustantimes

इन सहायक किरदारों के बारे में आपनी राय कमेंट में पेश कर सकते हैं. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.