Best Supporting Roles: हम जब भी कोई बॉलीवुड फ़िल्म देखते हैं, तो उसमे अक्सर तारीफ़ लीड एक्टर्स और उनकी एक्टिंग की होती है. लेकिन फ़िल्म में कुछ सपोर्टिंग एक्टर्स (Supporting Actors Of Bollywood) इतना ज़बरदस्त अभिनय करते हैं कि उनका किरदार भुलाए नहीं भूलता है. चलिए इसी क्रम में आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम बॉलीवुड के कुछ ऐसे सपोर्टिंग किरदार के बारे में बताएंगे, जिन्होंने फ़िल्म में दमदार एक्टिंग करके लीड एक्टर की शोहरत छिन ली.

ये भी पढ़ें- वो 8 भारतीय वेब सीरीज़, जो उन क़िताबों से भी ज़्यादा पॉपुलर हो गईं, जिन पर ये आधारित थीं 

चलिए जानते हैं इन Supporting Roles के दिलचस्प किरदारों के बारे में (Best Supporting Roles That Overshadowed The Lead Actor)-

1- सैफ़ अली खान (ईश्वर ‘लंगड़ा’ त्यागी)

फ़िल्म- ओमकारा (2006)

Pic Credit- twitter

फ़िल्म ‘ओमकारा’ में सैफ़ अली खान के किरदार का नाम ईश्वर ‘लंगड़ा’ त्यागी था. 2006 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘ओमकारा में लंगड़ा त्यागी ने सत्ता के लालच के लिए अपने दोस्त को भी छोड़ देता है और जो मन करता है वो करता है.

2- नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Liak)

फ़िल्म- बदलापुर (2015)

Pic Credit- twitter

2015 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘बदलापुर’ में नवाज़ुद्दीन ने Liak का किरदार निभाया था. नवाज़ हर एक किरदार को अपना सा बना लेते हैं. इस फ़िल्म में liak कोई मास्टरमाइंड क्रिमिनल नहीं है. वो एक छोटा बदमाश है, जो आखिरी बार अपने सपने को जीने के लिए बाहर जाता है. नवाज़ुद्दीन का ये विलेन करैक्टर ऑडियंस को काफ़ी पसंद आया था.

3- शाहरुख खान (राहुल मेहरा)

फ़िल्म- डर (1993)

Pic Credit- twitter

1993 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘डर’ में शाहरुख़ खान ने राहुल मेहरा की भूमिका निभाई थी. आप कह सकते हैं कि, बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख़ ने इस फ़िल्म में बेहतरीन काम किया था. उन्होंने इस फ़िल्म में एक पागल और जुनूनी प्रेमी का किरदार निभाया था.

4- विजय राज (सिद्धार्थ का दोस्त)

फ़िल्म- रन (2004)

Pic Credit- twitter

फ़िल्म ‘रन 2004’ में विजय राज ने सिद्धार्थ के दोस्त की भूमिका निभाई थी. इसमें कोई दो राय वाली बात नहीं है की, विजय ने बीते कुछ सालों में ज़बरदस्त किरदार निभाए हैं. इस फ़िल्म में अपने कॉमिक अंदाज़ से विजय ने लीड करैक्टर पर भारी पड़ गया था.

5- अमजद खान (गब्बर सिंह)

फ़िल्म- शोले (1975)

Pic Credit- twitter

आइकोनिक फ़िल्म ‘शोले’ आज भी लोगों को याद है. ये बहुत कम लोग जानते हैं कि, अमजद खान इस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे. लेकिन हिंदी सिनेमा के इतिहास में, गब्बर खान अब तक के बेस्ट विलेन में से एक हैं.

6- सनी देओल (लॉयर गोविन्द)

फ़िल्म- दामिनी (1993)

Pic Credit- twitter

क्या “तारीख़ पर तारीख़” वाला डायलॉग आपको याद है? 1993 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘दामिनी’ ने ऑडियंस को अंत तक बांध कर रख रखा था.

7- आशुतोष राणा (लज्जा शंकर पांडेय)

फ़िल्म- संघर्ष (1999)

Pic Credit- twitter

1999 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘संघर्ष’ में आशुतोष राणा ने ‘लज्जा शंकर पांडेय’ का किरदार निभाया था. इस फ़िल्म में अक्षय कुमार और प्रीति ज़िंटा लीड करैक्टर थे. लेकिन आज भी फ़िल्म ‘संघर्ष’ को आशुतोष राणा के किरदार के लिए याद किया जाता है.

8- राजकुमार राव (प्रीतम विरोधी)

फ़िल्म- बरेली की बर्फ़ी (2017)

Pic Credit- twitter

2017 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘बरेली की बर्फ़ी’ में राजकुमार राव ने प्रीतम विरोधी का किरदार निभाया था. राजकुमार ने सेल्समैन और एक ज़िद्दी आशिक़ का किरदार निभाया था. राजकुमार की एक्टिंग ने एक बार के लिए आयुष्मान की एक्टिंग को पीछे छोड़ दिया था.

क्या आपको इन किरदारों की एक्टिंग की पसंद आई थी.