Best Time Pass Movies : वीकेंड के समय कई लोग आउटिंग करना पसंद करते हैं, वहीं कई लोग घर में ही पूरे हफ़्ते की थकान मिटाने के लिए आराम करना प्रेफ़र करते हैं. जल्द ही मई और जून का महीना आने वाला है, जिसके चलते भारत के अधिकतर क्षेत्रों में गर्म हवा और लू चलेगी. तो ऐसे में क्यूं ना बाहर जाने से अच्छा घर पर ही बैठकर वीकेंड पर चिल किया जाए.  

तो आपके आने वाले वीकेंड्स को और भी मज़ेदार बनाने के लिए हम आपके लिए लाए हैं 15 मूवीज़ की लिस्ट, ताकि आपका टाइम अच्छी मूवीज़ तलाशने में बिल्कुल भी बर्बाद ना होने पाए.

1- टैग

इस मूवी में एक ग्रुप के 5 पुराने दोस्तों के बीच हर साल टैग गेम के तीव्र वर्ज़न को खेलने का ट्रेडिशन होता है. मौजूदा समय में वो अपने 40s में हैं, वो इसलिए एक आख़िरी गेम खेलने का फ़ैसला करते हैं और चीज़ें धीरे-धीरे वाइल्ड होती चली जाती है. ये कॉमेडी मूवी टाइम पास के लिहाज़ से काफ़ी सही है.

Best Time Pass Movies

ये भी पढ़ें : हॉलीवुड की वो 10 ऑल टाइम हिट मूवीज़ जिन्हें Netflix पर सबसे ज़्यादा घंटे देखा गया है

2- मर्डर मिस्ट्री

जैसा कि टाइटल से प्रतीत हो रहा है कि ये मूवी मर्डर मिस्ट्री है, लेकिन इसमें एक कॉमिक ट्विस्ट भी है. मूवी में एडम सैंडलर और जेनिफ़र एनिस्टन भी हैं. अगर आपको एक लंबे बिज़ी दिन के बाद चैन की सांस लेनी है, तो इस मूवी को ज़रूर देख लो.

3- गेम नाइट

इस डार्क कॉमेडी में जेसन बेटमैन और रेचल मैकएडम्स बतौर कपल दिखाई दिए हैं. मूवी में अपने दोस्तों के साथ, वे बेटमैन के भाई को शामिल करते हुए एक गेम नाइट शुरू करते हैं, जो शुरू होने से पहले ही पटरी से उतर जाती है.

4. व्हाई हिम?

इसमें एक पिता (ब्रायन क्रेनस्टन) की कहानी दिखाई गई है, जो इस बात से निराश है कि उसकी बेटी एक ऐसे व्यक्ति (जेम्स फ्रैंको) से शादी कर रही है, जिससे वो नफ़रत करता है. इस मूवी के आधार पर काम किया गया है, लेकिन एक स्टार कास्ट और कुछ वास्तविक हंसी के साथ, ये एक ऐसी फ़िल्म है, जिसे आप कभी भी देख सकते हैं.

5. ज़ॉम्बीलैंड: डबल टैप

मूवी में वुडी हैरलसन को देखना हमेशा ख़ुशी देता है. ज़ॉम्बीलैंड में अपने साहसिक कार्य के दस साल बाद, टेलाहासी (Tallahassee), कोलंबस (Columbus), विचिटा (Wichita) और लिटिल रॉक (Little Rock) अपनी भावनात्मक लड़ाइयों से जूझते हुए ताकतवर होते ज़ॉम्बीज़ को मारने के मिशन पर निकल पड़ते हैं.

6. हॉरिबल बॉसेज़

ये मूवी एक क्लासिक है. इसकी मेन कास्ट जेनिफ़र एनिस्टन, चार्ली डे, जेसन बेटमैन ने दमदार परफॉरमेंस दी है. अगर नहीं, तो इस मूवी को उस एक सीन के लिए ज़रूर देख लीजिए, जिसमें जेमी फॉक्स अपने बातचीत का कौशल दिखाता है. वो सीन काफ़ी फ़नी है.

7. वी आर द मिलर्स

जेसन सुदेइकिस एक अंडररेटेड कॉमेडी परफ़ॉर्मर हैं. इस फ़िल्म के साथ के साथ आपको इस क्षेत्र में उनकी दक्षता का पूरा सरगम ​​​​देखने को मिलता है, स्पेशली जब आप इस मूवी की कास्ट में जेनिफ़र एनिस्टन को भी शामिल कर लें. इस कहानी में एक फ़ेक फ़ैमिली को दिखाया गया है, जो ड्रग्स की काफ़ी ज़्यादा मात्रा अमेरिकी बॉर्डर के बाहर ट्रांसपोर्ट कर रहे हैं. लेकिन चीज़ें जैसी प्लान की गई हैं, उस मुताबिक नहीं चलती हैं.

ये भी पढ़ें : ‘रेस 3’ से लेकर ‘हीरोपंती 2’ तक, ईद के मौक़े पर रिलीज़ ये फ़िल्में हुई थीं सुपर फ़्लॉप

8. द डिक्टेटर

इस मूवी में एक तानाशाह अलादीन, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित करने के लिए न्यूयॉर्क जाता है. हालांकि, उसकी योजना उम्मीद के अनुसार पूरी नहीं होती, क्योंकि उसका चाचा तामीर, उसका अपहरण करवा लेता है. ये मूवी बेहद फ़नी है.

9. डेथ एट ए फ्यूनरल

ये मूवी एक ब्लैक कॉमेडी है, जिसमें काफ़ी मज़ेदार कैरेक्टर्स हैं. ये मूवी एक पिता के अंतिम संस्कार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका अतीत काफ़ी अस्थिर होता है. जैसे-जैसे चीज़ें आगे बढ़ती हैं, वैसे-वैसे राज़ बाहर आते हैं और उनके विस्तृत परिवार को एक-दूसरे के बारे में काफ़ी सारी चीज़ें पता चलती हैं.

10. मीट द फॉकर्स

इस मूवी में बेन स्टिलर और रॉबर्ट डी नीरो लीड रोल में हैं. मूवी में ग्रेग फोकर और उसकी मंगेतर पाम अपनी शादी से पहले अपने-अपने माता-पिता को एक दूसरे से मिलवाने का फ़ैसला करते है. हालांकि, फोकर के आरामदेह रवैये के कारण पाम का परिवार फोकर को नापसंद करता है.

11. लेट्स बी कॉप्स

कृपया रेटिंग्स पर मत जाइएगा, लेकिन ये आपकी अब तक की देखी गई सबसे फ़नी फ़िल्म होगी. इसमें दो बेस्ट फ्रेंड्स पुलिस होने का नाटक कर रहे होते हैं और आखिर में कुछ वास्तविक क्रिमिनल नेटवर्क से टकरा जाते हैं.

12. द बेबीसिटर

एक आश्चर्यजनक रूप से अच्छी तरह से बनाई गई कॉमेडी हॉरर फ़िल्म, जिसमें एक टीन अंडरटोन है. इसकी कहानी एक युवा बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पता चलता है कि उसकी आकर्षक बेबी सिटर उसके दोस्तों के ग्रुप के साथ एक पंथ में है, और वे खून से प्यार करते हैं.

13. लिटिल ईविल

ये फ़िल्म एक नवविवाहित व्यक्ति के बारे में है, जो अपने युवा सौतेले बेटे के साथ अच्छे संबंध बनाने की कोशिश कर रहा है. दुर्भाग्य से, बच्चे में कुछ स्पष्ट शैतानी गुण हैं. ये मूवी समान भागों में मज़ेदार और गड़बड़ भी है.

14. हैंडसम

ये मूवी नेटफ्लिक्स पर है, जिसे वो सराहना नहीं मिलती जिसकी ये हक़दार है. हैंडसम एक मर्डर मिस्ट्री फ़िल्म है. इसका लेखन बेहद अच्छा है और जेफ़ गारलिन की चतुर बुद्धि और नताशा लियोन के धमाकेदार दुस्साहस ने इसकी कहानी में जान डाल दी है.

15. द इक्वालाइज़र

हर फ़िल्म गहरी नहीं होती, न ही होनी चाहिए डेनजेल वाशिंगटन स्टारर इस एक्शन-थ्रिलर में एक ऐसे व्यक्ति को दिखाया गया है, जो सभी प्रकार के हिंसक साधनों के माध्यम से अन्याय के लिए न्याय प्राप्त करता है.