दुनिया में सिर्फ़ दो ही सवाल हैं, जो मायने रखते हैं:

‘सैलरी आ गयी?’

और ‘भाई शादी कब कर रहे हैं’

Static Koi Moi

सैलरी वाले सवाल का जवाब भी मिल जाता है, लेकिन भाई की शादी का जवाब मिलना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन होता है.

वैसे अगर आप ट्विटर पर एक्टिव हैं और सलमान खान को फॉलो करते हैं, तो आपको सलमान खान का ये स्टेटस देखना चाहिए:

भाई लिख रहे हैं कि उनको लड़की मिल गयी…

Source: White Lies 

आधी जनता इस ख़ुशी में पगला गयी है कि आखिरकार भाई सेटल होने जा रहे हैं. ये स्टेटस सलमान ने कल रात डाला था, ये मज़ाक होता तो वो इसे हटा देते लेकिन अभी तक ऐसा कुछ हुआ नहीं है. सलमान के इस ट्वीट पर भर-भर कर ‘मुबारक हो’ आ चुके हैं. और साथ में ही आ चुकी है Memes की बाढ़.

GIPHY

बस हमें डर है कि कहीं सलमान खान का ड्राइवर आकर न बोले कि ये ट्वीट उसने किया था!

वैसे ये लड़की और कोई नहीं, कोई Warina कर के हैं. सलमान खान के लेटेस्ट ट्वीट में उन्होंने बता दिया कि ये लड़की उर्फ़ हीरोइन उन्हें अपनी फ़िल्म लवरात्रि के लिए मिली है. 

भाई… भाई… भाई… भाई…