क्रिकेट जितनी Fan Following भारत में और किसी स्पोर्ट की नहीं है. कुछ ऐसा ही हाल बास्केटबॉल का भी है, इक्का-दुक्का लोग ही इसे भक्तों की तरह फ़ॉलो करते हैं. लेकिन कल रात के बाद बास्केटबॉल को कुछ नए फ़ैन भारत से मिलने वाले हैं.
वजह है इस बास्केटबॉल मैच में हुई ये भांगड़ा Performance.
Golden State Warriors और Memphis Grizzlies के बीच NBA के गेम में भांगड़ा Empire ग्रुप का ये डांस, हर भारतीय शेयर कर रहा है. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब इस ग्रुप ने NBA के किसी गेम के लिए ऐसी धाकड़ Performance दी हो. भांगड़ा Empire पिछले सात सालों से NBA में Perform करता आ रहा है.
Ed Sheeran के गाने ‘Shape of You’ पर किये इनके डांस का ये वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है.
भांगड़े में फ़ील तो है भाई!
Source: Bhangra Empire