Bhojpuri Actor Awdhesh Mishra Net Worth: सिनेमा कोई भी हो बात हीरो की ही ज़्यादा होती है, जबकि बिना विलेन के हीरो कहां दिखता है, लेकिन विलेन तो बेचारा बस विलेन बनकर रह जाता है. अगर उसकी बात भी होती है तो गालियों के साथ. सही हुआ इसके साथ, बहुत ज़्यादा आंतक कर रहा था, सही मारा गया…अरे बेचारा विलेन ही तो है. वैसे, आजकल के बदलते सिनेमा में भोजपुरी, साउथ या फिर बॉलीवुड तीनों ही जगह विलेन भी हीरो के बराबर ही खड़ा है. ऐसा ही एक विलेन भोजपुरी सिनेमा का भी है, जी हां भोजपुरी सिनेमा, जो आज बाकी अन्य सिनेमाओं की तरह ही अपनी ख़ास पहचान बना चुका है.

Bhojpuri Cinema
Image Source: wp

भोजपुरी में निरहुआ, मनोज तिवारी, रवि किशन, खेसारी लाल यादव सहित आम्रपाली, रानी चैटर्जी जैसे कई सितारे हैं, जो इसे एक नए आयाम पहुंचा रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं, अवधेश मिश्रा (Awdhesh Mishra), जो अभिनय हो या कमाई दोनों के ही मामले में बड़े-बड़े एक्टर्स को टक्कर दे रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/ClTAqrcywRU/

Bhojpuri Actor Awdhesh Mishra Net Worth

ये भी पढ़ें: इनड 20 भोजपुरी फ़िल्मों के टाइटल पढ़कर आप बोल उठेंगे, ‘ई तो जिला टॉप बा’!

जब इनकी कमाई की बात हुई है तो आइए जानते हैं कि, असल ज़िंदगी में इस मक़ाम तक कैसे पहुंचे अवधेश मिश्रा.

बड़े पर्दे पर चमकना इतना आसान नहीं होता है हर बेहतर चीज़ को पाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है. अवधेश मिश्रा (Bhojpuri Actor Awdhesh Mishra) का सफ़र भी कुछ ऐसा ही था, एक वक़्त वो था, जब उनकी धर्मपत्नी काम कर रही थीं, लेकिन उनके पास कोई काम नहीं था. उस वक़्त उन्हें यार्ड में सोना पड़ता था और कभी-कभी रोज़मर्रा की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ड्राइवर का भी करना पड़ा था. हालांकि, इनकी पत्नी टीचर थीं, लेकिन उससे गुज़ारा होना आसान नहीं था.

https://www.instagram.com/p/CVa29SdI5CA/

इनकी ज़िंदगी में 2005 से एक नए अध्याय की शुरुआत हुई, जब उन्हें भोजपुरी फ़िल्म ‘दूल्हा ऐसन चाही’ में वलेन के तौर पर अपने करियर का पहला ब्रेक मिला. हालांकि, अवधेश की शुरुआत विलेन के तौर पर हुई, लेकिन बाकी लोगों की तरह सपना हीरो बनने का ही देखते थे. कहते हैं, ‘होता वही है जो राम रचि राखा,’ इनके साथ भी वही हुआ ये कब विलेन के रूप में फ़ेमस हो गए अवधेश को ख़ुद भी पता नहीं चला. अवधेश अब तक खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, रवि किशन, अक्षरा सिंह जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं. 55 साल के हो चुके अवधेश अब विलेन की जगह पिता और भाई के रोल के अलावा कॉमेडी करने लगे हैं.

https://www.instagram.com/p/CMbUHeQD3EI/
https://www.instagram.com/p/CMgmhyXJQsc/
https://www.instagram.com/p/ClTAqrcywRU/

रिपोर्ट के अनुसार,

दुल्हा ऐसन चाही के लिए अवधेश को 2500 रुपये सैलेरी मिली थी. इनके अभिनय की दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक सबने तारीफ़ की थी.

अवधेश मिश्रा की नेटवर्थ और सैलरी (Net worth And Salary Of Awdhesh Mishra)

अवधेश मिश्रा की शुरुआत भले ही 2500 रुपये से हुई हो, आज उनकी महीने की इनकम 2 लाख रुपये से ज़्यादा और सालाना इनकम 25 लाख रुपये से ज़्यादा है. इनकी नेट वर्थ 1 मिलियन डॉलर से 2 मिलियन डॉलर तक है, जो भारतीय रुपये के अनुसार, 7 से लेकर 14 करोड़ रुपये तक है. फ़िल्मों के अलावा, अवधेश ब्रांड इंडोर्समेंट, टीवी शोज़ और बिज़नेस इंवेस्टेंट से भी मोटी रक़म कमाते हैं.

https://www.instagram.com/p/CjCzzaKjW_V/

ये भी पढ़ें: अगर भोजपुरी गाने बिना समझे नाचते हो, तो यहां उनके मतलब सीख लो, ठीक बा?

कभी यार्ड में सोने वाले अवधेश मिश्रा के पास आज करोड़ों का आलीशान घर है, जो उन्होंने कड़ी मेहनत से कमाया है.

https://www.instagram.com/p/Cje1-cWp52I/
https://www.instagram.com/p/ChWoQiMjKKH/

अवधेश को जानवरों से भी बहुत प्यार है.

https://www.instagram.com/p/CheYRKiDamt/

इनके पास चैम्प, जॉनी, जूली और राजू नाम के चार डॉग्स हैं.

https://www.instagram.com/p/Chl5xZpj0s0/

आपको बता दें, ‘मेहंदी लगा के रखना’, ‘संघर्ष’, ‘डमरू’ और ‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा’ इनकी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में हैं.