करण जौहर ने साल 2019 एक्टर विक्की कौशल के साथ एक हॉरर फ़िल्म की शूटिंग शुरू की थी. इसका नाम है ‘भूत: द हॉन्टेड शिप’. कल ही इस फ़िल्म के कुछ पोस्टर रिलीज़ किए गए थे और बताया गया था कि इसका टीज़र आज रिलीज़ होगा. फ़िल्म का टीज़र आ गया है, जिसे देखकर इतना तो कहा जा सकता है कि ये फ़िल्म थिएटर में डर के मारे पसीने छुड़ा देगी.
Look under the bed…fear awaits!
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) January 30, 2020
Tune back here at 10am tomorrow to set sail into the world of #Bhoot. #TheHauntedShip@karanjohar @apoorvamehta18 @bhumipednekar @Bps_91 @ShashankKhaitan @NotSoSnob @DharmaMovies @ZeeStudios_ @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/5x64cM6QSa
‘भूत: द हॉन्टेड शिप’ का टीज़र करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘डर आपको पूरा निगल जाएगा, यहां देखिए. ट्रेलर 3 फ़रवरी को लॉन्च होगा.’

फ़िल्म के टीज़र में एक्टर विक्की कौशल एक पुराने शिप पर किसी को तलाशते दिखाई दे रहे हैं. टॉर्च लेकर वो एक कमरे में दाखिल होते हैं, जहां उन्हें ख़ुद की पेंटिंग दीवार पर बनी नज़र आती है. उसके बाद जो होता उसे देख कर पक्का आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

बात करें फ़िल्म की तो इसे करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिसमें भूमी पेडनेकर भी अहम किरदार में दिखाई देंगी. इसे डायरेक्ट किया है भानू प्रताप सिंह ने जो इस फ़िल्म के ज़रिये डेब्यू कर रहे हैं. फ़िल्म 21 फ़रवरी को आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. यहां देखिए टीज़र:
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.