विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड हॉरर फ़िल्म भूत: द हॉन्टेड शिप का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. इसमें एक हॉन्टेड शिप को दिखाया गया है, जो ख़राब मौसम के चलते अपने आप मुंबई के तट पर पहुंच गया है.

इस शिप की जांच करने की ज़िम्मेदारी सौंपी जाती है एक्टर विक्की कौशल को. शिप का नाम शी-बर्ड है, जिसे लेकर कई हॉन्टेंड यानी भूतहा कहानियां प्रचलित हैं. इस शिप की इनवेस्टिगेशन के दौरान विक्की कौशल भी इन भूतों के जाल में फंस जाते हैं और उनके साथ अजीब-अजीब हरकतें होने लगती हैं.

इसका ट्रेलर वाकई में डरावना है. इसे देख कर कुछ लोग सिहर उठेंगे. इस फ़िल्म को भानू प्रताप सिंह ने डायरेक्ट किया है. इसमें विक्की के अलावा भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा भी अहम किरदार में नज़र आएंगे.

से करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. ये फ़िल्म आने वाली 21 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी, तब तक आप ट्रेलर से ही काम चलाइए.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.