दुर्गावती के निर्माताओं ने फ़िल्म से जुड़ी जानकारी बीते सोमवार को सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फ़िल्म का नाम अब दुर्गामति द मिथ होगा.
फ़िल्म के पोस्टर में भूमि पेडनेकर ऐसे लुक में दिख रही हैं, जिसमें उन्हें हमने कभी नहीं देखा. भूमि पेडनेकर ने फ़िल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, ‘आ रही है दुर्गामती’
भूमि ने एक वीडियो शेयर करके बताया कि फ़िल्म का ट्रेलर कल यानि 25 नवंबर को आने वाला है. भूमि ने कैप्शन में लिखा, ‘सबका हिसाब लेने आ रही है’
अक्टूबर में भूमि पेडनेकर ने फ़िल्म का पोस्टर शेयर किया था, जिसमें फ़िल्म का नाम दुर्गावती था.
दुर्गामती तेलुगू फ़िल्म, ‘भागमथी’ की रिमेक है. इस फ़िल्म में अनुष्का शेट्टी लीड रोल में नज़र आई थी. दुर्गाती को अक्षय कुमार और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है.