BB Ki Vines यानि कि भुवन बाम. फ़ेमस यूट्यूबर और चौकस कॉमेडियन के साथ ही ग़ज़ब के सिंगर भी हैं. 12 जुलाई को भुवन ने अपना 7वां सांग ‘हीर रांझा’ रिलीज़ किया है.   

youtube

यूं तो इस गाने को 13 जुलाई को रिलीज़ किया जाना था, लेकिन भुवन अपना तफ़रीबाज़ आदमी है, तो फ़ैंस के साथ खेल गया. भुवन ने इंस्टा पर पोस्ट किया कि अगर 3 घंटे के अंदर उनके पोस्ट पर 25 हज़ार कमेंट आते हैं तो वो अपना गाना आज ही रिलीज़ कर देंगे.   

बस फिर क्या भाई ने इधर बोला और उधर धड़धड़ा के महज़ 7 मिनट 25 हज़ार कमेंट गिर गए. भुवन ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर 12 बजे गाना रिलीज़ कर दिया. इधर गाना डला नहीं और उधर मामला ट्रेंडिंग हो गया.  

ट्विटर पर भुवन के फ़ैंस ने गाने की तारीफ़ों के पुल बांध दिए. एक से बढ़कर एक कमेंट चल रहे हैं.  

बता दें, यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 9.7 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं, 1.8 मिलियन लोगों ने इस गाने को लाइक किया है.