Comedian और यूट्यूबर भुवन बाम कोविड- 19 पॉज़िटिव पाए गए हैं. भुवन ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए अपने पॉज़िटिव पाए जाने की सूचना सभी को दी.

भुवन ने लिखा, ‘बीते कुछ दिनों से तबीयत ख़राब चल रही है. टेस्ट रिज़ल्ट आ गए हैं और मैं कोविड पॉज़िटिव हूं.’

भुवन ने आगे लिखा, ‘इस वायरस को लाइटली मत लेना. मास्क लगाओ. ख़ुद को सैनिटाइज़ करते रहो और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करो. सब ठीक रहा तो मिल जाऊंगा यहीं पे.’
ADVERTISEMENT

BB ki Vines से फ़ेमस हुए भुवन बाम के YouTube पर 20 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. कॉमेडी वीडियो बनाने के अलावा बाम ने 3 गाने भी रिलीज़ किए हैं.
भारत में कोविड19 के 82 लाख से ज़्यादा केस आ चुके हैं और इस वायरस से 1.22 लाख से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं.