अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जिनका चार्म और नाम आज भी इंडस्ट्री में चलता है. उनकी हर फ़िल्म के बाद लोगों ने उनकी एक्टिंग का लोहा माना. ‘पा’ मे अपने ही बेटे के बेटे का किरदार निभा कर तो सदी के महानायक ने एक्टिंग में मील का पत्थर रख दिया.

लेकिन इस बार उनकी फ़िल्म एक नया मुकाम लिखने वाली है. ‘102 Not Out’ नाम की इस फ़िल्म में अमिताभ मुख़्य भूमिका में नज़र आएंगे और उनके बेटे का किरदार निभा रहे हैं ऋषि कपूर. अमिताभ 102 साल के पिता का रोल निभा रहे हैं और ऋषि कपूर की उम्र फ़िल्म में 75 साल है. फ़िल्म का पोस्टर रिलीज़ हो गया है और इसकी शूटींग 17 मई से शुरू हो गई है.
Wonderful to work again with the Legendary Amitabh Bachchan. Thank you Amitji, it never felt the 26 years old hiatus.We connected instantly! pic.twitter.com/t259iyW2zr
— Rishi Kapoor (@chintskap) 18 May 2017
ऋषि कपूर भी इस फ़िल्म को लेकर कर काफ़ी उत्साहित हैं. ट्वीटर पर उन्होंने अभिताभ के साथ दोबारा काम करने पर बेहद खुशी ज़ाहिर की है.

Always a pleasure and an honour to work with him. Started reading the script with the team. For further details ,stay tuned!!! pic.twitter.com/ulxQCNUTIU
— Rishi Kapoor (@chintskap) 5 May 2017
इस फ़िल्म की कहानी एक गुजराती परिवार की है, जिसमें दो बुज़ुर्ग बाप-बेटे एक साथ रहते हैं. ऋषि कपूर और अभिताभ करीब 26 साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं. देखने वाली बात ये है कि इतने समय बाद ये जोड़ी सिनेमाघरों में आग लगाने में कामयाब होती है या नहीं.