पैंडमिक के अलावा अगर कोई भारतीयों को घर में बंद कर सकता है तो वो है बिग बॉस!
Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस का सेट लगभग पूरा बन चुका है. बेस्ट कन्टेस्टेन्ट की तलाश में शो के निर्माताओं ने शो की तारीख़ सितंबर से अक्टूबर की.
1. एजाज़ खान
टीवी और फ़िल्म अभिनेता एजाज़ ख़ान नाम का सितारा एकता कपूर की ‘काव्यांजलि’ से चमका. इसके बाद एजाज़ ने कई फ़िल्में, टीवी सीरियल किए.
2. निशांत सिंह मल्कानी
निशांत ‘गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा’ में काम कर रहे थे जिसे उन्होंने बाय बोल दिया है.
3. जैस्मिन भसीन
नागिन 4 की जैस्मिन भसीन ने हाल ही में खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया में हिस्सा लिया था और अब वो बिग बॉस में नज़र आएंगी.
4. नेहा शर्मा
अभिनेत्री नेहा शर्मा को बिग बॉस 13 के विजेता के साथ म्यूज़िक वीडियो में देखा गया था. नेहा भी बिग बॉस के घर में बंद होंगी.
5. नैना सिंह
नैना सिंह Splitsvilla विजेता हैं और वे एकता कपूर के ‘कुमकुम भाग्य’ में भी नज़र आई हैं.
6. कुमार जानू

कुमान सानू के बेटे कुमार जानू भी इस बार घर में ऐन्ट्री करेंगे. पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि आदित्य नारायण शो में हिस्सा लेंगे पर बाद में उन्होंने मना कर दिया.
7. पवित्रा पुनिया
पवित्रा ने अपना करियर Splitsvilla से शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘ये हैं मोहब्बतें’, ‘नागिन 3’, ‘कवच’ में भी काम किया.
क्या आप Guess कर सकते हैं कि बाक़ी Contestant कौन होंगे?