बेशक आप ‘बिग बॉस’ शो को कितना भी नापसंद करते हों, पर इस सच्चाई को झुठलाया नहीं जा सकता कि पॉपुलैरिटी और TRP के मामले में ये शो बहुत आगे है. इसी वजह से कई विवादों से गुज़रने के बावजूद ये शो अपने 11वें सीजन के साथ लौट आया है. पिछले कई सीज़न की तरह इस बार भी सलमान खान एक घर में कुछ सेलेब्रिटी को बंद करेंगे और बिग बॉस उन्हें हर दिन कोई नया टास्क देंगे.
मिस मालिनी ने रिपोर्ट के आधार पर इस बार शो में दिखने वाले चेहरों की एक लिस्ट तैयार की है, जो बिग बॉस के घर में कैद हो कर एक साथ रह सकते हैं.
शिल्पा शिंदे
अपने पुराने घर को अलविदा कह चुकी ‘भाभी जी घर पर हैं’ की शिल्पा शिंदे इस बार बिग बॉस के घर में अपनी जगह तलाशती दिखाई देंगी.

निकितिन धीर
फ़िल्म ‘Chennai Express’ के ‘थंगाबलि’ तो आपको याद ही होंगे. ख़बर उठ रही है कि इस बार वो भी बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले हैं. उनके आने से एक बात, तो साफ़ है कि 6 फ़ीट 3 इंच वाले निकितिन से कोई पंगा लेने की हिम्मत किसी में नहीं है.

ढिंचैक पूजा
अपने गानों से इंटरनेट सेंसेशन बनी ढिंचैक पूजा को ले कर भी ख़बर है कि इस बार वो बिग बॉस के घर में लोगों के कान में दर्द करने वाली हैं.

अबरार ज़हूर
फ़िल्म ‘नीरजा’ के उस आतंकवादी को आप भूले, तो नहीं है न! जो प्लेन को हाईजैक कर लेता है. वही अबरार अब बिग बॉस के घर को भी हाईजैक करते हुए दिखाई देंगे.

अचिंत कौर
टेलीविज़न के पर्दे से ले कर बॉलीवुड की गलियां नाप चुकी अचिंत कौर भी इस बार इस घर में कैद होने वाली हैं.

नंदिश संधू
‘उतरन’ और ‘बेइंतेहा’ जैसे शोज़ में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपना घर बनाने वाले नंदिश संधू भी सीज़न 11 में दिखने वाले हैं.

नीति टेलर
गुड़गांव की रहने वाली 22 साल की नीति पहले ही ‘ग़ुलाम’ जैसे शो से लाइम लाइट में आ चुकी है. इस घर में आने वाले लोगों की लिस्ट में उनका नाम भी गिना जा रहा है.

नवप्रीत बंगा
अपने YouTube वीडियोज़ के ज़रिये इंटरनेट पर पॉपुलर हो चुकी नवप्रीत को प्रियंका चोपड़ा की फ़ोटोकॉपी कहा जाता है. नवप्रीत के बारे में भी उम्मीद की जा रही है कि इंटरनेट की गलियों से निकल कर वो भी मेन स्ट्रीम में आने के लिए बिग बॉस का दरवाज़ा ख़टखटाती हुई दिखाई देंगी.

निआ शर्मा
‘खतरों के खिलाड़ी’ और विक्रम भट्ट की वेब सीरीज़ में का कर चुकी दिल्ली की निआ भी इस शो में दिखाई देंगी.

पर्ल वी पूरी
अभिनेता, गीतकार और मॉडल पर्ल वी पूरी घर के अंदर मौजूद गर्म माहौल को ठंडा करते हुए नज़र आएंगे.

देवोलीना भट्टाचार्जी
‘साथ निभाना साथिया’ की संस्कारी बहु गोपी भी बिग बॉस के घर में बिगड़ते रिश्तों को बनाती हुई दिखाई देंगी.

कुणाल वर्मा
ख़बर आ रही है कि बिग बॉस के निर्माता टी.वी. कलाकार कुणाल वर्मा के नाम पर भी चर्चा कर रहे हैं.

सुमित भरद्वाज
टीवी एक्टर सुमित भरद्वाज के बारे में कहा जा रहा है कि वो पहले ही बिग बॉस को लेकर साइन कर चुके हैं.
