इस नाम के साथ हवा जुड़ जाए तो वो भी तूफ़ान बन जाती है और मिट्टी जुड़ जाए तो वो सोना. भारत का ये सबसे प्रभावशाली नाम अब राजनीति से जुड़ चुका है, या यूं कहें राजनीति रजनीकांत से जुड़ चुकी है.

रजनीकांत + राजनीति= 2017 के आख़री दिन की सबसे बड़ी ख़बर.

Ndtv

आज सुबह ही सुपरस्टार रजनीकांत ने चेन्नई के श्री राघवेंद्र कल्याण मंडपम में अपने पॉलिटिक्स में उतरने की ख़बर सबको सुनाई. रजनीकांत तमिलनाडु के अगले विधानसभा चुनाव में सभी 234 सीट्स से लड़ेंगे, वो भी अपनी नई पार्टी से.

पॉलिटिक्स में क्यों?

रजनी का कहना है कि-

लोकतंत्र बुरे हाल में है, बाकी राज्य तमिलनाडु का मज़ाक बना रहे हैं. लोकतंत्र के नाम पर राजनेता हमें और हमारी ज़मीनें लूट रहे हैं. हमें इस सिस्टम में बदलाव लाना होगा. ये थोड़ा मुश्किल काम है पर लोगों के साथ से और ईश्वर के आशीर्वाद से सब हो जाएगा. मैंने अगर ये फ़ैसला अभी नहीं लिया तो मुझे सारी उम्र अफ़सोस होगा. राजनीति में आने का मुझे डर नहीं है, मुझे डर है तो सिर्फ़ मीडिया से.

रजनीकांत का बस ये कहना था कि ट्विटर भी Sunday को काम करने लग गया! ट्विटर के चार टॉप ट्रेंड में रजनी सर ही थे.