बस कुछ दिन बाद आपके होस्ट सलमान ख़ान आपका फ़ेवरेट शो ‘बिग बॉस-13’ लेकर हाज़िर होने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार शो में काफ़ी कुछ नया होने वाला है. जिसे लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं. हांलाकि, वो बात और है कि अब तक शो के सभी प्रतिभागियों के नाम सामने नहीं आये हैं.
शो को लेकर आ रही तरह-तरह की ख़बरों के बीच अब इस बार के बिग हाउस की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. अगर अब तक इन तस्वीरों से अंजान हो, तो शो शुरू होने से पहले इन्हें देख कर ख़ुश कर सकते हो.
1. ये बिग हाउस का मेन गेट है.
2. लीविंग रूम को पिंक कलर से सजाया गया है.
3. किचन काफ़ी ख़ूबसूरत है. देखते हैं कि इस पर कौन राज करेगा?
4. यहां जमा होंगे सारे प्रतिभागी.
5. इस बार सेट बनाने के लिये प्लास्टिक का कम से कम यूज़ किया गया है.
ADVERTISEMENT
6. घर अच्छा है.
7. बंदों ने क्रिएटिविटी दिखाई है.
8. यहां बैठ कर सब खाना खाएंगे.
फिलहाल तस्वीरों से काम चला लो. बाकि अपडेट शो आने के बाद.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़