29-Sep-2019
ये तारीख़ टीवी प्रेमियों के लिये बेहद ख़ास है. अरे भाई! आपके फ़ेवरेट स्टार सलमान ख़ान आपका फ़ेवरेट शो ‘बिग बॉस-13’ जो लेकर आ रहे हैं. ये सीज़न पिछले सारे सीज़न से काफ़ी अलग और ख़ास बताया जा रहा है. अब तक प्रोमो से तो शो चटपटा लग रहा है, लेकिन बाकि चीज़ें शो On Air होने के बाद ही पता लगेंगी.
अब शो कैसा होने वाला और कैसा नहीं इसके लिये थोड़ा इंतज़ार करना होगा. उससे पहले जान लेते हैं कि इस कौन-कौन स्टार्स शो में दस्तक दे सकते हैं:
1. दलजीत कौर
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर इस बार बिग बॉस के 13वें सीज़न का हिस्सा हो सकती हैं. टीवी के साथ-साथ वो फ़िल्मों में दिखाई दे चुकी हैं.
2. विवियन डीसेना
‘प्यार की एक कहानी’ से शोहरत पाने वाले विवान को बिग बॉस में देखना दिलचस्प होगा.
3. शिविन नारंग
शिविन नारंग ने अपने करियर की शुरूआत Topper of The Year से की थी, जिसमें उन्होंने युवराज सिंह नामक युवक का किरदार निभाया था.
4. रश्मी देसाई
उतरन एक्ट्रेस रश्मी देसाई भी बिग बॉस में धमाल मचाने आ सकती हैं.
5. आरती सिंह
आरती सिंह कलर्स चैनल पर ‘उड़ान’ सीरियल में नज़र आई थीं. अगर वो बिग बॉस में आती हैं, तो पक्का Competition मुश्किल होने वाला है.
6. पारस छाबरा
ऐसा कहा जा रहा है कि पारस छाबरा भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं.
7. अविका गौर
ख़बरों की मानें, तो इस बार कलर्स की बालिका वधु भी बिग बॉस में दिखाई दे सकती हैं.
बिग बॉस की अपडेट आगे भी जारी रहेंगी.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.