Bigg Boss 16 Archana Gautam Eviction: बिग-बॉस 16 के घर से अक्सर चौंकाने वाली ख़बरें आती रहती हैं क्योंकि वो घर ही ऐसा है जहां कभी भी कुछ हो सकता है. कंटेस्टेंट कब अच्छा करते-करते टशन में आकर बुरा कर जाते हैं पता ही नहीं चलता. ऐसा ही कुछ अर्चना गौतम के साथ हुआ शुरू के कुछ हफ़्तों तक अर्चना ने जमकर हमें और बिग-बॉस दोनों को एंटरटेंन किया, लेकिन जिस दिन से करण जौहर ने उनके बारे में दो शब्द क्या बोले, उनका रुख़ ही बदल गया. अपने इस बदलते रुख़ की वजह से ख़बरों की मानें तो अर्चना घर से बेघर हो गई हैं.
Bigg Boss 16 Archana Gautam Eviction
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: कभी दूध और न्यूज़पेपर बेचने वाले शिव ठाकरे की ज़िंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें
सूत्रों की मानें तो, अर्चना का घर से पत्ता साफ़ को-कंटेस्टेंट शिव ठाकरे के साथ Physical Violence करने की वजह से हुआ है. बिग-बॉस ने अर्चना को फ़िज़िकल होने की वजह से घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इससे पहले अर्चना कंटेस्टेंट अब्दु रोज़िक, प्रियंका चौधरी और सुम्बुल के साथ भी बुरी तरह से अपशब्द बोलते हुए फ़ाइट कर चुकी हैं. अब्दु ने तो अपना माइक तक उतार दिया था और सुम्बुल उन्हें तक़िया लेकर मारने के लिए दौड़ गई थीं, लेकिन घरवालों ने सुम्बुल को ये ग़लती करने से रोक लिया.
सुम्बुल से अर्चना ने कहा कि, पापा की तो हुई नहीं, इस पर सुम्बुल को ग़ुस्सा आया और वो मारने दौड़ी.
जहां एक ओर सभी घरवाले अब्दु के कैप्टन बनने पर ख़ुश थे और उन्हें सपोर्ट कर रहे ते वहीं अर्चना उनकी कैप्टेंसी में कमियां निकाल कर उन्हें बार-बार परेशान कर रही थीं, जिसकी वजह से दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था.
ये भी पढ़ें: बिग-बॉस 16: शो के पहले दिन से लेकर 19वें दिन तक, घरवालों के वो 7 मुद्दे, जिन पर ख़ूब लड़ाई हुई है
अच्छी सहेलियों से लड़ाकू बिल्लियों में बदली प्रियंका और अर्चना की किचन में जग को लेकर तो फूलों वाले टास्क में फूल न मिलने की वजह से लड़ाई हुई थी.
इस हफ़्ते प्रियंका चौधरी, सुम्बुल तौक़ीर और गोरी नागोरी नॉमिनेट हैं, देखते हैं अर्चना के इविक्शन के बाद ये बच जाते हैं या इनमें से कोई एक और Double Eviction के तहत घर से बाहर हो जाता है.
आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है जब किसी को Physical Violence की वजह से घर निकाला गया है. इससे पहले, कमाल आर. ख़ान, मधुरिमा तुली, प्रियंका शर्मा, कुशाल टंडन, पुनीत इस्सर और पूजा मिश्रा को भी बाहर किया जा चुका है.
Bigg Boss 16 में इस बार आपको मिल रहा है मौक़ा “MyGlamm Face of the Season” चुनने का. बस MyGlamm App डाउनलोड करिये और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए Vote करिये. Votes के आधार पर किसी एक कंटेस्टेंट को मिलेगा 25 लाख रुपए का Cash Prize.
Vote करने पर आपके लिए भी काफ़ी कुछ है. हर हफ़्ते MyGlamm की ओर से आपको FREE Gift मिल सकता है. इसके साथ ही MyGlamm के Instagram पेज पर जाएं और वहां चल रहे एक से एक मज़ेदार Contests के ज़रिये Exciting Prizes जीतें. कुछ Lucky Voters विज़िट करेंगे Bigg Boss 16 House और साथ में Salman Khan या Shraddha Kapoor से मिलने का मौक़ा भी है.