Bigg Boss 16 Contestants Family Members: बहुत सारे लड़ाई-झगड़े, मुद्दे, एक-दूसरे में टांग अड़ाना, टास्क में हराना, रोना-धोना इन सबके बाद बिग-बॉस का 16वां सीज़न ख़त्म हो गया है. इस सीज़न में बहुत सारे सरप्राइज़ थे, जैसे किसी को पैसों वाला सूटकेस नहीं दिया गया, प्राइज़ मनी को लास्ट मूमेंट बढ़ाया गया और कंटेस्टेंट के फ़ैमिली मेंमबर्स या उनसे जुड़े लोग (Bigg Boss 16 Contestants Family Members). इस बार, कंटेस्टेंट तो फ़ेमस हुए ही उनसे जुड़े लोग भी फ़ेमस हुए और ट्रेंडिंग भी रहे.

https://www.instagram.com/p/CokB84jrwr2/

जैसा कि, सब जानते हैं बिग-बॉस को साढ़े चार महीने बाद अपना विनर मिल चुका है, जो हैं Rapper MC Stan. हालांकि, Stan को अगर शॉकिंग विनर कहा जाए तो ग़लत नहीं होगा, लेकिन जो जीता अब वही सिकंदर.

https://www.instagram.com/p/CokuIktB8P7/

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: जानिए Mc Stan को 31.80 लाख रुपये के कैश प्राइज़ के अलावा और क्या क्या मिला

आइए जानते हैं वो कौन-कौन से लोग हैं, जो बिग-बॉस 16 के कंटेस्टेंट के साथ-साथ फ़ेमस हुए.

1. शिव ठाकरे की आई

शिव ठाकरे की आई फ़ैमिली स्पेशल वीक में आई थीं और उन्होंने सबको आशीर्वाद दिया.

https://www.instagram.com/p/CnLzckLDexj/?hl=en

2. सुम्बुल के पापा

सुम्बुल के पापा इस शो में अगर 17वें कंटेस्टेंट कहे जाएं तो ग़लत नहीं होगा क्योंकि फ़ोन के ज़रिए, TV के ज़रिए वो सुम्बुल से जुड़े रहे और बार-बार उन्हें शो की स्ट्रेटजी समझाने आते रहे. साथ ही, Stan और साजिद ख़ान ने सुम्बुल के पापा तौक़ीर साहब की एक्टिंग कर-करके उन्हें फ़ेमस कर दिया.

https://www.instagram.com/p/CokISXpj1wt/?hl=en

3. टीना की मम्मी और उनका ‘एकला चलो’

टीना की मम्मी तब फ़ेमस हुईं जब उन्होंने नेशनल टीवी पर एक ग़लती करी और उसे ज़ाहिर भी कर दिया, जब वो फ़ैमिली स्पेशल वीक में आई थीं, तो ‘एकला चलो’ गाना गाते हुए आ रही थीं और उन्होंने टीना की श्रीजिता को गले लगा लिया और फिर ज़ाहिर भी कर दिया.

https://www.instagram.com/p/CnRz6ggtS93/?hl=en

4. टीना की डॉगी रानी और Zoo Zoo

शो के दौरान ही टीना की डॉगी रानी उन्हें हमेशा के लिए छोड़कर चली गई थी, जिससे वो बहुत अपसेट हो गई थीं. इसके अलावा, उन्हें अक्सर ZooZoo की धमकी देते हुए भी देखा गया है कि वो होता तो इसे यानि शालीन भनोट को बताता.

https://www.instagram.com/p/Ckht7Cir5Iv/

5. MC Stan की गर्लफ़्रेंड ‘बूबा’

Stan की गर्लफ़्रेंड बूबा का नाम भी बिग-बॉस के घर में ख़ूब लिया गया. बूबा ने कुछ दिनों पहले Stan के लिए गिफ़्ट भेजा था और आख़िरी एपिसोड में सलमान ख़ान ने दर्शकों को बूबा के फ़ेस तो नहीं दिखाया, लेकिन आवाज़ ज़रूर सुना दी.

MC Stan
Image Source: spotboye

ये भी पढ़ें: BB House की वो 6 Love Stories, जिन्होंने फ़ैंस को भी अपना दीवाना बनाया

6. श्रीजिता के Fiancee Michael

कंटेस्टेंट श्रीजिता डे के मंगेतर Michael की भी ख़ूब चर्चा हुई. श्रीजिता ने अपने फ़ैलो कंटेस्टेंट से उनके बारे में भी काफ़ी बातें की उन्हें क्या अच्छा लगता है वो कैसे हैं और वो घर के अंदर उनकी एक तस्वीर भी लेकर आई थीं.

https://www.instagram.com/p/CnWQeIAhLoJ/?hl=en

आख़िर में इस बार एक और जो सरप्राइज़िंग था वो था, माहीम का आना. इससे पहले कभी कोई जानवर बिग-बॉस के घर में नहीं आया. माहीम ने सबके साथ मस्ती भी की और सबके दुखड़े भी सुने, जिसमें सबसे ज़्यादा माहीम ने टीना के दुखड़े सुने.

https://www.instagram.com/p/CmtNIk4Dhcq/?hl=en

16वां सीज़न ख़त्म हुआ और ख़त्म होते-होते बहुत लोगों को स्टार बना गया.