Bigg Boss 16 Contestant Ankit Gupta: बिग बॉस 16 में इस बार एक से बढ़कर एक ज़बरदस्त कंटेस्टेंट आए हैं. उनमें से एक कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता (Bigg Boss 16 Ankit Gupta) हैं जो बाकियों के मिजाज़ से थोड़े अलग हैं. शांत रहकर गेम को परखने वाले अंकित ने बिग बॉस में आने से पहले टीवी इंडस्ट्री में काफ़ी काम किया है. वहीं उनके ठाट-बाट और निजी ज़िंदगी भी काफ़ी दिलचस्प है. चलिए इसी क्रम में आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम अंकित गुप्ता की ज़िंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातें बताएंगे-

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16: कभी दूध और न्यूज़पेपर बेचने वाले शिव ठाकरे की ज़िंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें

बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता के ज़िंदगी के बारे में ख़ास बातें (Bigg Boss 16 Contestant Ankit Gupta)-

अंकित मेरठ (उत्तर प्रदेश) के रहने हैं

https://www.instagram.com/p/CfRLMERLdHn/

अंकित का जन्म 6 नवंबर 1988 को मेरठ, उत्तर प्रदेश में हुआ था. मेरठ में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्होंने पैसों की तंगी के कारण ट्यूशन देना शुरू किया था. जहां से उन्हें ठीक-ठाक पैसे मिल जाते थे. बाद में, उन्होंने कॉल सेंटर में भी काम किया था. उन्होंने मॉडलिंग करने का सोचा, जिसके लिए वो दिल्ली आये और बाद में वो मुंबई शिफ़्ट हो गए अपनी क़िस्मत एक्टिंग में आज़माने के लिए.

अंकित का करियर

https://www.instagram.com/p/Cc2lCJqs4mc/

अंकित ने 2012 में सीरियल ‘बालिका वधु’ में डॉ. अभिषेक कुमार का क़िरदार निभाकर डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने चैनल V के ‘Sadda Haq’ में पार्थ का क़िरदार निभाकर फ़ैंस का दिल जीत लिया था. उन्होंने ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’, ‘उडारियां’, ‘कुंडली भाग्य’ जैसे कई पॉपुलर शो में काम किया है.

अंकित का परिवार और रिलेशनशिप

https://www.instagram.com/p/Cc8ABe7KwD2/

जैसे की आप शो में देख रहे हैं की अंकित काफ़ी चुप-चुप रहते हैं. वैसे ही अपनी पर्सनल ज़िंदगी को लेकर भी वो पब्लिक में ऐसे ही हैं. एक्टर अंकित को अपनी लाइफ़ को पर्सनल रखना ही पसंद है. एक अफ़वाह के मुताबिक, उनकी एक बड़ी बहन हैं. वहीं अगर हम अंकित के रिलेशनशिप की बात करें, तो अंकित के सीरियल ‘उडारियां’ की को-स्टार प्रियंका चौधरी को डेट करने की ख़बर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी.

बता दें, प्रियंका भी बिग बॉस 16 की दमदार कंटेस्टेंट हैं. शो के दौरान कई बार दोनों के बीच एक तरफ़ा दोस्ती और प्यार को लेकर नोक-झोंक हुई है.

अंकित की नेटवर्थ

https://www.instagram.com/p/Ccs2bKDMhLU/

अंकित बीते कई वर्षों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. अगर हम उनके नेटवर्थ की बात करें, तो उनकी अधिकतर कमाई एक्टिंग और सोशल मीडिया से होती है. उनकी नेटवर्थ 10 करोड़ के लगभग है.

Bigg Boss 16 में इस बार आपको मिल रहा है मौक़ा “MyGlamm Face of the Season” चुनने का. बस MyGlamm App डाउनलोड करिये और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए Vote करिये. Votes के आधार पर किसी एक कंटेस्टेंट को मिलेगा 25 लाख रुपए का Cash Prize.

Vote करने पर आपके लिए भी काफ़ी कुछ है. हर हफ़्ते MyGlamm की ओर से आपको FREE Gift मिल सकता है. इसके साथ ही MyGlamm के Instagram पेज पर जाएं और वहां चल रहे एक से एक मज़ेदार Contests के ज़रिये Exciting Prizes जीतें. कुछ Lucky Voters विज़िट करेंगे Bigg Boss 16 House और साथ में Salman Khan या Shraddha Kapoor से मिलने का मौक़ा भी है.