Shalin Bhanot Biography: बिग बॉस 16 के घर में सदस्यों ने एक दूसरे का जीना मुश्किल कर दिया है. क्योंकि हर कोई अपना दबदबा बनाने में लगा है. जहां कोई सदस्य खाने के लिए लड़ता है, तो कोई टास्क को लेकर झगड़ा कर रहा है. इन सब के बीच सदस्य शालीन भनोट काफ़ी पॉपुलर हो रहे हैं. हालही के एक एपिसोड में शालीन को बिग बॉस ने दंड के तौर पर हमेशा के लिए कैप्टैन्सी से बाहर कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ़ शालीन और सुम्बुल के बीच पक रही प्यार की बिरयानी की महक दूर-दूर तक जा रही है. तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम शालीन भनोट के ज़िन्दगी के सफ़र के बारे में कुछ बातें बता देते हैं.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 16: Day 10, अब कभी कैप्टन नहीं बनेंगे शालीन, इन 15 Highlights में जानिए और क्या हुआ

चलिए नज़र डालते हैं शालीन भनोट की Biography के ऊपर (Bigg Boss 16 Contestant Shalin Bhanot Biography)-

शालीन जबलपुर (मध्य प्रदेश) के रहने वाले हैं

https://www.instagram.com/p/CjSKpJxDiCg/

शालीन का जन्म 15 नवंबर 1982 को जबलपुर (मध्य प्रदेश) में मध्यम-वर्गीय परिवार में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूलिंग और बाक़ी की पढ़ाई भी जबलपुर से पूरी की थी. उन्हें बचपन से एक्टिंग और अपना करियर मनोरंजन जगत में बनाने का काफ़ी शौक़ था.

कॉन्ट्रोवर्सी के चक्कर में हुआ तलाक़!

https://www.instagram.com/p/CPz9Q4Tr5Ir/?utm_source=ig_embed&ig_rid=8ac265f9-1d2c-4a2f-9245-9fac1091f351

जिसके बाद उनकी शादी दलजीत कौर से हुई. दरअसल, शालीन और दलजीत सीरियल ‘कुलवधु’ में मिले थे. उनका एक बेटा भी है जिसका नाम जैदेन है. लेकिन शालीन के ख़िलाफ़ चल रही कॉन्ट्रोवर्सी के चक्कर में दलजीत ने उन्हें 2015 में तलाक़ दे दिया. साथ ही उनपर शारीरिक शोषण का इल्ज़ाम भी लगाया था.

शालीन भनोट की नेट वर्थ

https://www.instagram.com/p/CjQcDytPMMB/

एक रिपोर्ट के अनुसार, शालीन भनोट की नेट वर्थ 12.2 करोड़ रुपये हैं. वहीं उनकी कमाने का माध्यम शो और विज्ञापन हैं. अगर हम बिग बॉस 16 की बात करें, तो उन्हें एक हफ़्ते में 4-5 लाख रुपये मिलते हैं.

शालीन भनोट का करियर

शालीन भनोट ने पिछले कुछ सालों में बहुत से टीवी सीरियल में काम किया है.

1- कुलवधु (सोनी टीवी)

2-सात फ़ेरे: सलोनी का सफ़र (ज़ी टीवी)

3- नच बलिये 4

4- एमटीवी रोडीज़

5- संगम

6- नागिन

7- दिल मिल गए

शालीन की दिलचस्प बातें

1- शालीन को अपने शरीर पर ध्यान देना बहुत ज़्यादा पसंद है. बिग बॉस के घर में शालीन की स्विमिंग पूल में डुबकी देखकर ही समझ आ गया था. उन्हें जिम जाना भी बहुत पसंद है.

https://www.instagram.com/p/Cjc-6McpO0M/

2- शालीन अपनी डाइट को लेकर काफ़ी सख़्त हैं. इसीलिए बिग बॉस के घर में अक्सर वो चिकन को लेकर और अपनी डाइट को लेकर बाकी कंटेस्टेंट्स से झगड़ भी लेते हैं.

बीते कुछ दिनों से शालीन बिग बॉस में ख़ूब धमाल मचा रहे हैं. चलिए देखते हैं, इस शो में फ़ैंस उन्हें कितना प्यार देंगे.

Bigg Boss 16 में इस बार आपको मिल रहा है मौक़ा “MyGlamm Face of the Season” चुन ने का. बस MyGlamm App डाउनलोड करिये और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए Vote करिये. Votes के आधार पर किसी एक कंटेस्टेंट को मिलेगा 25 लाख रुपए का Cash Prize.

Vote करने पर आपके लिए भी काफ़ी कुछ है. हर हफ़्ते MyGlamm की ओर से आपको FREE Gift मिल सकता है. इसके साथ ही MyGlamm के Instagram पेज पर जाएं और वहां चल रहे एक से एक मज़ेदार Contests के ज़रिये Exciting Prizes जीतें. कुछ Lucky Voters विज़िट करेंगे Bigg Boss 16 House और साथ में Salman Khan या Shraddha Kapoor से मिलने का मौक़ा भी है.