Bigg Boss 16 Contestants Qualifications: ‘बिग बॉस 16’ में इस बार बहुत ही दिलचस्प और मज़ेदार कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है. जहां वो अपने ज़बरदस्त गेम से दर्शकों का ख़ूब मनोरंजन करा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ़ इन पॉपुलर कंटेस्टेंट्स का गेम देखते हुए फ़ैंस उनकी ज़िंदगी के बारे में और बहुत कुछ जानने के लिए उत्सुक हैं. चलिए इसी क्रम में आज इस आर्टिकल के माध्यम से बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स की क्वॉलिफ़िकेशन के बारे में बताएंगे.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 16: Day 16, इन 13 Highlights में जानें जनता के तीखे सवाल और अब्दु की मस्ती के अलावा और क्या हुआ
चलिए जानते हैं Bigg Boss 16 के कंटेस्टेंट्स कितने पढ़े-लिखे हैं (Bigg Boss 16 Contestants Qualifications)-
1- अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik)
‘बिग बॉस’ के फ़ेमस कंटेस्टेंट 19 वर्षीय अब्दु रोज़िक ताजिकिस्तान के रहने वाले हैं. जिन्हें शो में काफ़ी पसंद किया जा रहा है. वहीं अगर हम अब्दु के क्वॉलिफ़िकेशन की बात करें, तो अब्दु ने गिशदरवा (ताजिकिस्तान) के लोकल स्कूल से 10वीं तक पढ़ाई की थी.
2- अर्चना गौतम (Archana Gautam)
‘बिग बॉस 16’ के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक हैं अर्चना गौतम. पूरे घर में अगर वो सबसे ज़्यादा प्यार किसी से करती हैं, तो वो सिर्फ़ “अदरक” है. वहीं अगर हम अर्चना के क्वॉलिफ़िकेशन बात करें, तो उन्होंने IIMT मेरठ से जनसंचार और पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हैं.
3- गौतम विज (Gautam Vij)
गौतम विज टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं. जिन्होंने टीवी इंडस्ट्री में बहुत से अच्छे शोज़ में काम किया है. फ़िलहाल, ‘बिग बॉस’ के घर में गौतम कैप्टन हैं. वहीं अगर हम उनके क्वॉलीफ़िकेशन की बात करें, तो उन्होंने कनाडा यूनिवर्सिटी से Human Resource की पढ़ाई की है.
4- सौंदर्य शर्मा (Soundarya Sharma)
‘बिग बॉस 16’ में सौंदर्य का गेम काफ़ी अलग चल रहा है. सौंदर्य पेशे से एक डेंटिस्ट हैं. लेकिन मुंबई में शिफ़्ट होने के बाद उन्होंने अपना करियर बदल लिया और एक्टिंग करने लगीं. सौंदर्य ने “नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा” से ट्रेनिंग भी ली है.
5- साजिद खान (Sajid Khan)
साजिद खान बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक हैं. जो बिग बॉस के घर में अब्दु के साथ नज़र आ रहे हैं. वहीं अगर हम साजिद के क्वॉलिफ़िकेशन की बात करें, तो उन्होंने मनेच्क्जी कूपर स्कूल (मुंबई) से पढ़ाई और अपनी ग्रेजुएशन मीठीबाई कॉलेज से पूरी की थी.
6- शालीन भनोट (Shalin Bhanot)
शालीन बिग बॉस के घर में आजकल काफ़ी चर्चित कंटेस्टेंट हैं. उन्हें बचपन से एक्टिंग और अपना करियर मनोरंजन जगत में बनाने का काफ़ी शौक़ था. अगर उनके क्वॉलिफ़िकेशन की बात करें, तो उन्होंने अपनी स्कूलिंग और बाक़ी की पढ़ाई भी जबलपुर से पूरी की थी.
7- एमसी स्टैन (MC Stan)
पॉपुलर रैपर स्टैन अपने “80 हज़ार के शूज़” के लिए फ़ैंस के बीच काफ़ी फ़ेमस हैं. वहीं अगर हम स्टैन के क्वॉलीफ़िकेशन की बात करें, तो स्टैन ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है.
8- टीना दत्ता (Tina Dutta)
टीवी की पॉपुलर बहू टीना दत्ता पिछले कई सालों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहीं हैं. वहीं अगर हम उनके क्वॉलीफ़िकेशन की बात करें, तो उन्होंने अपनी स्कूलिंग सेंट पॉल बोर्डिंग स्कूल और ग्रेजुएशन कलकत्ता यूनिवर्सिटी से पूरी की है.
9- मान्या सिंह (Manya Singh)
मान्या सिंह ने 2020 में “मिस इंडिया” का ख़िताब जीता था. उन्होंने बिग बॉस के प्रीमियर में ख़ुद को “रिक्शेवाली की बेटी” बोलकर Address किया था. वहीं अगर हम मान्या की क्वॉलिफ़िकेशन की बात करें, तो उन्होंने ठाकुर कॉलेज ऑफ़ साइंस और कॉमर्स से बैंकिंग की पढ़ाई की है.
10- निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur)
निमृत टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. जिन्होंने कई सीरियल में काम किया है. वहीं अगर हम निमृत की क्वॉलिफ़िकेशन की बात करें, तो उन्होंने आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ (मोहाली) से ग्रेजुएशन की है.
11- गोरी नागोरी (Gori Nagori)
‘राजस्थान की शकीरा’ के नाम से जानी-मानी गोरी के ठुमके का दीवाना अब पूरा देश बन चुका है. वहीं अगर हम गोरी की क्वॉलिफ़िकेशन की बात करें, तो उन्होंने जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी से (जोधपुर) से ग्रेजुएशन पूरी की है.
12- सुम्बुल तौक़ीर (Sumbul Touqeer)
सुम्बुल तौक़ीर सिर्फ़ 18 वर्ष की हैं. जिन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों में भी काम किया है. ‘बिग बॉस’ के घर में सुम्बुल शालीन को लेकर काफ़ी चर्चा में हैं. वहीं अगर हम सुम्बुल की क्वॉलिफ़िकेशन की बात करें, तो उन्होंने मोनिका वर्मा के “सहजमुद्रा एक्टिंग एकेडमी” से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है.
13- अंकित गुप्ता (Ankit Gupta)
अंकित गुप्ता टीवी इंडस्ट्री के काफ़ी पुराने एक्टर हैं. जिन्होंने कई फ़ेमस शोज़ में काम किया है. वहीं अगर हम अंकित की क्वॉलिफ़िकेशन की बात करें, तो उन्होंने अपनी पढ़ाई मेरठ से की है और बाद में अपने ख़र्चे के लिए बच्चों को पढ़ाते भी थे.
14- शिव ठाकरे (Shiv Thakare)
शिव ठाकरे “बिग बॉस 2019 मराठी” सीज़न 2 के विजेता रह चुके है. वहीं अगर हम शिव की क्वॉलिफ़िकेशन की बात करें, तो उन्होंने G.H Raisoni College of Engineering से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.
15- प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary)
प्रियंका टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. जिन्होंने अपना डेब्यू “गठबंधन” 2019 शो से किया था. वहीं अगर हम प्रियंका की क्वॉलिफ़िकेशन की बात करें, तो वो एक ग्रेजुएट हैं.
Bigg Boss 16 में इस बार आपको मिल रहा है मौक़ा “MyGlamm Face of the Season” चुनने का. बस MyGlamm App डाउनलोड करिये और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए Vote करिये. Votes के आधार पर किसी एक कंटेस्टेंट को मिलेगा 25 लाख रुपए का Cash Prize.
Vote करने पर आपके लिए भी काफ़ी कुछ है. हर हफ़्ते MyGlamm की ओर से आपको FREE Gift मिल सकता है. इसके साथ ही MyGlamm के Instagram पेज पर जाएं और वहां चल रहे एक से एक मज़ेदार Contests के ज़रिये Exciting Prizes जीतें. कुछ Lucky Voters विज़िट करेंगे Bigg Boss 16 House और साथ में Salman Khan या Shraddha Kapoor से मिलने का मौक़ा भी है.