Bigg Boss 16, Day 47: बिग बॉस 16 का 47वां दिन मसालेदार रहा. आज पूरे घर में अर्चना vs बाकी कंटेस्टेंट्स की वॉर चल रही थी. वहीं राशन टास्क के दौरान अर्चना और साजिद की लड़ाई हो गई. जिसके बाद साजिद को मेडिकल रूम में जाने तक की नौबत आ पड़ी. आज सुम्बुल और शालीन का जन्मदिन भी सबने धूम धाम से मनाया. इसके अलावा भी बहुत कुछ ख़ास हुआ है, जो हम आज के हाइलाइट्स में बताने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिग-बॉस 16: Day 46, नॉमिनेशन टास्क में झगड़े के अलावा और क्या-क्या हुआ 10 Highlights में जानें
Bigg Boss 16, Day 47 की Highlights में जानते हैं कि आज के एपिसोड में क्या-क्या हुआ?
1- साजिद ने सबकी ड्यूटी में बदलाव किये
साजिद ने घर में नए बदलाव किये और सबको लॉटरी सिस्टम से ड्यूटी दी. बिग बॉस साजिद के चिट सिस्टम से नाराज़ हुए और सज़ा के तौर पर बिग बॉस ने सुम्बुल को सज़ा दी. अब सुम्बुल साजिद की पसंदीदा नहीं रही और उन्हें रूम ऑफ़ 3 से हटा दिया गया है.
2- अर्चना ने साजिद के निर्णय पर किया झगड़ा
अर्चना साजिद के निर्णय पर बहस कर रही थी. साजिद ने बोला, वो उन्हें न बताये कि उन्हें ड्यूटी कैसे करना है. अर्चना ने कहा कि “मैं labour बनने नहीं आई हूं”. जिसके बाद साजिद ने उन्हें किचन ड्यूटी से हटा दिया. प्रियंका ने भी अर्चना को बोला कि, आज “महारानी” की तरह खाएगी क्या?
3- शिव ने अर्चना को रुलाने का निर्णय लिया
शिव ने अर्चना को चेतावनी दी, ” शाम तक तू रोएगी”. शिव ने अर्चना के सारे कपड़े उठाकर बाहर फेंक दिए और बोला, अर्चना को “शाम तक सीधा करता हूं”. अर्चना वापस जाकर अपने कपड़े ठीक से रखने लगी, लेकिन फिर से शिव ने उनके कपड़े फेंक दिए और अर्चना ने शिव को कहा, “अगर मेरा कपड़ा फटा, तो तेरे कपड़े फाड़ दूंगी”
4- स्मोकिंग रूम बैन हुआ
बिग बॉस ने सारे कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाई और बाहर बैठकर कर सिगरेट पीने पर खूब डांटा. जिसके बाद बिग बॉस ने स्मोकिंग रूम बैन कर दिया और बाद में सारे कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस से माफ़ी मांगी.
5- टीना और शालीन की लड़ाई
टीना शालीन को समझा रही थी कि नेशनल टीवी पर सिगरेट पीना ख़राब है. लेकिन इसके बाद शालीन और टीना की लड़ाई हो गई और टीना ने शालीन को “dumb” बोल दिया. टीना ने जिसके बाद निमृत से शालीन के बारे में बात भी की.
6- “राजा का गोदाम”
बिग बॉस ने सारे कंटेस्टेंट्स को लिविंग एरिया में बुलाया था और उन्होंने कहा, घर का हफ़्ते भर का राशन साजिद के रूम में रखा है. समय-समय में घर में गाना बजेगा और सब अपने-अपने बेडरूम में सो जायेंगे और उसके बाद राजा के गोदाम में चोरी होगी. अब्दु और शिव राजा के गोदाम में सबसे पहले चोरी करने गए. इस टास्क में साजिद के कमरे से कौन कितना राशन लेगा इसका भी कंट्रोल साजिद रख सकते हैं.
7- साजिद को अर्चना पर आया गुस्सा
अर्चना ने बज़र बजने के बाद भी राशन उठाया, जिसके बाद साजिद उनसे गुस्सा हो गए. लेकिन ये बात अर्चना मानने के लिए तैयार नहीं थी और साजिद का Blood Pressure बढ़ गया. उन्हें मेडिकल रूम में भेजा गया और उनकी वहां जांच हुई. अर्चना ने बाद में साजिद के निर्णय को “partiality” कहा.
8- अर्चना ने घर में मचाया बवाल
अर्चना ने साजिद के कमरे में आकर उंगली दिखाकर बात की, जिसके बाद साजिद को गुस्सा आ गया. साजिद ने अर्चना को बाद में “झूठी” कहा.
9- टीना शालीन की वजह से रोने लगीं
गार्डन एरिया में टीना शालीन की वजह से स्टैन के सामने रोने लगीं. बाद में शालीन स्टैन को समझाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन टीना बाथरूम में जाकर रोने लगीं.
10- शालीन और सुम्बुल के लिए आया केक
बिग बॉस ने आज शालीन और सुम्बुल के जन्मदिन का केक भिजवाया. सारे कंटेस्टेंट्स ने दोनों को ख़ूब बधाइयां दी. शालीन ने अब्दु को थोड़ा ज़्यादा केक दिया, जिससे अब्दु बहुत ख़ुश हुए.
Bigg Boss 16 में इस बार आपको मिल रहा है मौक़ा “MyGlamm Face of the Season” चुनने का. बस MyGlamm App डाउनलोड करिये और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए Vote करिये. Votes के आधार पर किसी एक कंटेस्टेंट को मिलेगा 25 लाख रुपए का Cash Prize.
Vote करने पर आपके लिए भी काफ़ी कुछ है. हर हफ़्ते MyGlamm की ओर से आपको FREE Gift मिल सकता है. इसके साथ ही MyGlamm के Instagram पेज पर जाएं और वहां चल रहे एक से एक मज़ेदार Contests के ज़रिये Exciting Prizes जीतें. कुछ Lucky Voters विज़िट करेंगे Bigg Boss 16 House और साथ में Salman Khan या Shraddha Kapoor से मिलने का मौक़ा भी है.