Bigg Boss 16 Day 51:  बिग-बॉस 16 के 51वें दिन का वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) में प्रियंका की भी फटकार लगाई. सलमान ने पूछा कि वो कौन-सा सदस्य है जो ख़ुद को सबसे महान मानती है तो शिव ने कहा, प्रियंका. अर्चना ने कहा कि, मैं अपने आपको सर्वश्रेष्ठ मानती हूं. घरवालों में प्रियंका और निमृत के अलावा बात होने के अलावा घर में शेखर सुमन आएंगे तो देखते हैं क्या होता है?

Bigg Boss 16 Day 51 Highlights
Image Source: Miss Malini

Bigg Boss 16 Day 51

ये भी पढ़ें: बिग-बॉस 16: Day 50, Stan ने शालीन से मांगी माफ़ी इसके अलावा क्या-क्या हुआ इन 9 Highlights में जानिए

Bigg Boss 16, Day 51वें दिन की Highlights में जानते हैं कि क्या-क्या हुआ?

1. प्रियंका बन सकती है अर्चना 2

सलमान ने घरवालों से पूछा कि प्रियंका को किस बात का वहम है? इसके साथ ही शालीन और MC Stan की लड़ाई को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

आपने लड़ाई में आपने आग में घी डालने का काम क्यों किया? घरवालों की बात अगर ऐसा ही रहा तो आप बहुत जल्दी अर्चना 2 बन जाएंगी. आप जो चूरन घरवालों को देती हैं वो चूरन बिग-बॉस नहीं लेते हैं तो वो आपको हर बात का जवाब दें ऐसा तो नहीं होगा.

https://www.instagram.com/p/ClL89gXjzxE/

आप पहले सही जा रही थीं अब आपका Double Standard दिख रहा है कि अर्चना आई आप ख़ुशियां मनी रही थी और Stan को आप बाहर भेजना चाह रही हैं.

जिस तरह से आप जा रही हो, आप अर्चना 2 बहुत जल्दी बनने वाली हो.

https://www.instagram.com/p/ClJx9AcDAjJ/

2. भीड़ में खोया हुआ सदस्य कौन है?

सारे घरवालों ने सुम्बुल का नाम लिया, लेकिन सलमान ख़ान निमृत की बात कर रहे थे. निमृत आप हिरोइन कब बनोगी?

https://www.instagram.com/p/ClLTqRLDBdh/

कितने लोगों को लगता है कि निमृत की इस घर में अपनी कोई पहचान नहीं है? प्रियंका, अर्चना और अंकित ने हाथ उठाया.

https://www.instagram.com/p/ClK7BOcjgrC/

सलमान ने निमृत से कहा,

निमृत Keep Moving और Positive रहो.

https://www.instagram.com/p/ClLU5ZiD5s4/

3. कौन होगा आपका Target?

घरवालों से पूछा गया कि, अब से आने वाले हफ़्तों में आप किसको अपना टार्गेट बनाना चाहोगे? सब घरवालों ने बारी-बारी से अपने Targets बताए.

अर्चना- साजिद, निमृत- प्रियंका, शिव- अर्चना, Stan- प्रियंका, अब्दु- अर्चना, साजिद- अर्चना, गौतम- प्रियंका, सौंदर्या- प्रियंका, अंकित- शिव, प्रियंका- शिव, सुम्बुल- अर्चना, टीना- अर्चना, शालीन- प्रियंका.

घरवालों के Targets दो सदस्य रहेंगे, प्रियंका और अर्चना.

https://www.instagram.com/p/ClL3OI5jnzK/

4. घर से बेघर होने वाले सदस्य

टीना, शालीन और गौतम में कौन जाएगा? गौतम घर से Eliminate हो गए.

https://www.instagram.com/p/ClLoXFfozCK/

5. टीना-शालीन में फिर हुई लड़ाई

शालीन ने टीना को ज़बरदस्ती गले लगाने की कोशिश की, उठाना चाहा. इस पर टीना ने ग़ुस्साते हुए कहा कि, शालीन दोबारा मत करना. शालीन ने टीना से कहा, मेरा नाश्ता बना दो, मुझे चोट लगी है. मैंने नाश्ता नहीं किया है.

शालीन के व्यवहार से टीना को अपने X-Boyfriend की याद आ गई.

ये भी पढ़ें: बिग-बॉस 16: Day 49, शालीन और Stan के झगड़े के बीच फंसी टीना, इसके अलावा क्या-क्या हुआ इन 6 Highlights में जानिए

6. बहुत दिनों के बाद दिखी अब्दु की मस्ती

शिव और साजिद के साथ अब्दु मस्ती करते दिखे, उन्हें छोटा भाईजान गाने पर डांस करते भी देखा गया. इसके बाद, अर्चना ने अब्दु को समझाया कि आप भी कंटेस्टेंट हो तो किसी की सुनो मत अपनी करो.

7. गौतम के जाते ही शालीन हुए सौंदर्या के क़रीब

शालीन ने सौंदर्या से कहा कि,

आपने मुझे सुबह याद दिलाया कि हम अच्छे दोस्त थे. आपने गौतम के जाने के बाद सफ़ेद कपड़े पहने हैं अरे वो शो से गया है दुनिया से नहीं. अगर आपको अकेला फ़ील हो तो मैं, आप और टीना एक साथ बैठेंगे अच्छी से चाय पियेंगे.

8. The Big Bulletin शेखर सुमन

शेखर सुमन ने घरवालों से कहा कि, अगर आपलोगों को तोप मिल जाए तो आपलोग सबको उड़ा देंगे. साथ ही कहा कि, जहां राजा होंगे वहां चाटूकार भी होंगे.

Bigg Boss 16 Day 51 Highlights
Image Source: Miss Malini

शेखर सुमन ने घरवालों की टांग खींचते हुए कुछ Memes दिखाए, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/ClLaziLjZwk/

टीना ने शालीन की बॉडी को 10 में से 9 नम्बर दिए. शेखर ने घरवालों को गेम दिया कि अगर Like, Dislike और Block किसे करेंगे? ये रहे रिज़ल्ट.

प्रियंका- सौंदर्या (Like), अर्चना (Dislike), Stan (Block), अब्दु- साजिद (Like), अर्चना (Dislike), प्रियंका (Block), निमृत- शिव (Like), सौंदर्या (Dislike), प्रियंका (Block), सौंदर्या- अब्दु (Like), Stan (Dislike), टीना (Block).

Bigg Boss 16 Day 51 Highlights
Image Source: Miss Malini

Bigg Boss 16 में इस बार आपको मिल रहा है मौक़ा “MyGlamm Face of the Season” चुनने का. बस MyGlamm App डाउनलोड करिये और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए Vote करिये. Votes के आधार पर किसी एक कंटेस्टेंट को मिलेगा 25 लाख रुपए का Cash Prize.

Vote करने पर आपके लिए भी काफ़ी कुछ है. हर हफ़्ते MyGlamm की ओर से आपको FREE Gift मिल सकता है. इसके साथ ही MyGlamm के Instagram पेज पर जाएं और वहां चल रहे एक से एक मज़ेदार Contests के ज़रिये Exciting Prizes जीतें. कुछ Lucky Voters विज़िट करेंगे Bigg Boss 16 House और साथ में Salman Khan या Shraddha Kapoor से मिलने का मौक़ा भी है.