Bigg Boss 16 Day 60: बिग बॉस 16 में आज के 60वें दिन में काफ़ी कुछ दिलचस्प हुआ. आज सुबह की शुरुआत प्रियंका का अंकित के लिए रोने से हुई. जिसके बाद आज घर में फिर एक बार घरवाले रोटी के लिए लड़ाई कर रहे थे. इस लड़ाई के थमने के बाद आज घर में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को 25 लाख रुपये जितने का मौक़ा भी दिया. इसके अलावा भी बहुत कुछ ख़ास हुआ है, जो हम आज के हाइलाइट्स में बताने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिग-बॉस 16: Day 59, निमृत के कैप्टन बनने के अलावा इन 8 Highlights में जानिए और क्या-क्या हुआ

Bigg Boss 16, Day 60वें दिन की Highlights में जानते हैं कि क्या-क्या हुआ?

1- खाने पर अर्चना और प्रियंका ने सौंदर्य का उड़ाया मज़ाक

प्रियंका, अर्चना और सौंदर्य खाने को लेकर बातें कर रहे थे और अर्चना सौंदर्य को खाने ना देने पर टोकने लगी. जिसपर सौंदर्य ने कहा कि वो कभी अपना खाना नहीं छुपाती. जिसके बाद रात में अर्चना प्रियंका के साथ मिलकर सौंदर्य का मज़ाक उड़ा रही थी.

2- प्रियंका हैं परेशान

प्रियंका सौंदर्य के साथ मिलकर अपनी परेशानी बांट रही थी कि वो परेशान है और अंकित के लिए रो रही थीं. उन्होंने कहा कि ‘हर चीज़ के लिए मैं ग़लत दिखती हूं और मैं disturbed हूं”.

3- शालीन के कंघे पर किसका बाल?

शालीन के हेयरब्रश में किसी लड़की का बाल हैं. जिसके लिए शालीन सबसे पूछते हुए आ रहे थे और गार्डन एरिया में शालीन ने साजिद को कहा कि पक्का ये सुम्बुल का है. साजिद ने सुम्बुल को बुलाया और ये बात पूछी, तो सुम्बुल ने मना कर दिया.

4- रोटी पर बवाल

https://www.instagram.com/p/Cliu-TXDdbf/

दोपहर के खाने पर आज घर में रोटी पर बवाल हो गया. जिसके बाद रात के आटे के चक्कर में अर्चना ने शिव, स्टैन, साजिद, और अब्दु की थाली से रोटी हटवा दी और सौंदर्य सहित बाकी घरवाले अर्चना से इस बात नाराज़ हो रहे थे.

5- घर में हुई Golden Guys सनी और बंटी की एंट्री!

Missmalini

घर में आज Golden Guys की एंट्री हुई और स्टैन इस बात से बहुत ख़ुश हुए.

Missmalini

उन्होंने सनी और बंटी से मराठी में बात भी की. आज घर में कंटेस्टेंट्स को 25 लाख रुपये जीतने का एक और मौका मिला और बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को समझाया की वो पैसे कैसे जीत सकते हैं.

6- Prize Money जीतने के लिए साजिद को मिला टास्क

बिग बॉस ने आज अपने खाने के लिए साजिद को रोटी बनाने के लिए नियुक्त किया और अर्चना को साजिद का हेड शेफ़ बनाया. अगर बिग बॉस को खाना पसंद आया, तो बिग बॉस इनाम के तौर पर पासकोड दे देंगे. बाद में साजिद ये टास्क जीत गए और उन्हें पासकोड मिल गया.

7- शालीन ने टीना के लिए अपने इमोशन को किया ज़ाहिर

शालीन टीना के भाई बोलने पर भड़क गए और उन्होंने कहा कि “बाहर जाकर कभी वो उन्हें फ़ोन नहीं करेंगे.” शालीन को लग रहा है कि टीना उनका इस्तेमाल कर रही हैं.

8- निमृत और अर्चना की हुई लड़ाई

https://www.instagram.com/reel/Cli1TKXjBcr/?utm_source=ig_embed&ig_rid=8a4e61f5-bf24-4d15-b352-a3785f8bd535

निमृत ने अर्चना और बाकी कंटेस्टेंट्स पर सामान इधर-उधर रखने और साफ़ न करने पर गुस्सा ज़ाहिर किया. ये लड़ाई काफ़ी आगे बढ़ गई और निमृत ने अर्चना से कहा कि “मेरे Patience को टेस्ट मत करना”.

Bigg Boss 16 में इस बार आपको मिल रहा है मौक़ा “MyGlamm Face of the Season” चुनने का. बस MyGlamm App डाउनलोड करिये और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए Vote करिये. Votes के आधार पर किसी एक कंटेस्टेंट को मिलेगा 25 लाख रुपए का Cash Prize.

Vote करने पर आपके लिए भी काफ़ी कुछ है. हर हफ़्ते MyGlamm की ओर से आपको FREE Gift मिल सकता है. इसके साथ ही MyGlamm के Instagram पेज पर जाएं और वहां चल रहे एक से एक मज़ेदार Contests के ज़रिये Exciting Prizes जीतें. कुछ Lucky Voters विज़िट करेंगे Bigg Boss 16 House और साथ में Salman Khan या Shraddha Kapoor से मिलने का मौक़ा भी है.