Bigg Boss 16 Day 63: बिग-बॉस 16 का 63वें दिन का शुक्रवार का वार (Shukarvaar Ka Vaar) कीचड़ भरा रहा क्योंकि घरवालों ने एक-दूसरे पर अपनी भड़ास निकाली और उस पर जमकर कीचड़ फेंका. कीचड़ भले ही गंदा था लेकिन सबके चेहरे साफ़-साफ़ नज़र आ गए. इस कीचड़ ने घर में भी जमकर कोहराम मचाया. भड़ास के बीच ही प्रियंका-अंकित में झगड़ा हो गया. शुक्रवार का वार बिना सलमान ख़ान की एंट्री का पूरा कहां होता है? सलमान लास्ट में आए और अंकित को सलाह दी तो टीना को सच का सामना कराया.

Bigg Boss 16
Image Source: Miss Malini

Bigg Boss 16 Day 63

ये भी पढ़ें: बिग-बॉस 16: Day 62, निमृत और शालीन की भयंकर लड़ाई के अलावा और क्या हुआ 8 Highlights में जानिए

बाकी पूरे एपिसोड में क्या-क्या हुआ 63वें दिन की Highlights में जानते हैं?

1. घरवालों ने निकाली भड़ास

बिग-बॉस ने घरवालों से शुप्रभात बोलते हुए Mud Task कार्य के बारे में बताते हुए कहा कि, आपको अपने बारे में कुछ बातें पढ़नी होंगी और अंदाज़ा लगाना होगा किसने कहा है. सही होने पर उस सदस्य के चेहरे पर कीचड़ फेंकना होगा. ग़लत अंदाज़ा होने पर एक हूटर बजेगा. सबसे पहले टीना आईं और उनके तीनों अंदाज़े ग़लत निकले.

https://www.instagram.com/p/ClqhsfOjDJS/

दूसरी निमृत आईं, तीसरे नम्बर पर MC Stan और फिर एक के बाद एक आते गए और कीचड़ फेंकते गए. इसके बाद, प्रियंका अपना मैसेज पढ़ने आईं फिर जो हुआ उसने दोनों की दोस्ती को हिलाकर रख दिया. साथ ही, सौंदर्या ने इस बात में पड़कर बात को और बिगाड़ दिया.

https://www.instagram.com/p/Clp9JT_DPRs/

सबसे ज़्यादा कीचड़ सौंदर्या और अर्चना पर फेंका गया.

2. अर्चना को फिर हुई समस्या

टास्क के दौरान अर्चना पर इतना कीचड़ फेंका गया कि, उनकी आंखों में कीचड़ चला गया तो वो बिग-बॉस से इस बार भी हमेशा की तरह तोहमत लगाने लगी.

3. अर्चना और टीना की जमकर हुई लड़ाई

टीना के कुत्ते के बारे में अर्चना ने कहा कि, कुत्ता मर गया तो मर गया इसमें क्या हुआ? इस बात पर दोनों की टास्क के बाद जमकर लड़ाई हुई. इसमें टीना ने अर्चना को Bitch कहा, तो अर्चना ने भी टीना को Bitch कहा.

https://www.instagram.com/p/Cj-I86fDIDl/

4. घर में Stan ने की मस्ती

Stan ने शिव और Golden Guys से कहा कि, कोई डरना मत क्योंकि Stan ने अपनी टी-शर्ट उतारी और उनकी फ़िट बॉडी देखकर शिव गिर पड़े.

5. सलमान ने दी अंकित को सलाह

टास्क के बाद अंकित और प्रियंका में ख़ूब झगड़ा हुआ, जिसकी सुलाह कराने की कोशिश सलमान करते नज़र आए. उन्होंने पूरा मुद्दा पूछा और बताया, साथ ही अंकित से कहा कि, सलाह वहीं दीजिए जहां सीरियस लिया जाए.

https://www.instagram.com/p/Clq6qGhDNUD/

ये भी पढ़ें: बिग-बॉस 16: Day 61, शालीन-टीना के प्यार की शुरुआत के अलावा और क्या हुआ 8 Highlights में जानिए

5. Golden Guys घर से बाहर आए

सलमान ने Golden Guys के सोने पर बोला कि, बिग-बॉस में आने का सपना पूरा हो गया. ये इतना सोना पहनते हो कि कुछ दिन बाद मुंह नहीं दिखेगा. इसके बाद, कहा कि,

तुम लोगों को लगा था कि स्क्रिप्ट मिलती है इसीलिए स्क्रिप्ट का इंतज़ार कर रहे हो और कुछ नहीं कर रहे हो, तो कोई नहीं अभी बाहर आ जाओ जब स्क्रिप्ट वाला शो बनाएंगे तब बुलाएंगे, जो कभी होगा नहीं.

https://www.instagram.com/p/CTEsPGCtvuy/

6. टीना के डॉग की भी बात की

सलमान ने कहा, जब ये कॉन्फ़िडेंशियल था तो आपने अर्चना को क्यों बताई, जबकि आपको पता है कि मुद्दा बनाती है.

https://www.instagram.com/p/Cj9nUKYLggc/

7. Breaking News…Breaking News…Breaking News!

अब से Sat-Sun को बिग-बॉस 16 रात 9 बजे से आएगा, जिसकी जानकारी घरवालों ने कंफ़ेशन रूम से दी.

https://www.instagram.com/p/ClquRlPD0oo/
https://www.instagram.com/p/ClqkW4wDMY7/
https://www.instagram.com/p/ClqYZDKjoeB/
https://www.instagram.com/p/ClqPDA-jViV/

आपको बता दें, कल दर्शक घरवालों से तीखे सवाल पूछेंगे, जिसके जवाब से घर में क्या होगा वो कल देखते हैं?

Image Source: Miss Malini

Bigg Boss 16 में इस बार आपको मिल रहा है मौक़ा “MyGlamm Face of the Season” चुनने का. बस MyGlamm App डाउनलोड करिये और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए Vote करिये. Votes के आधार पर किसी एक कंटेस्टेंट को मिलेगा 25 लाख रुपए का Cash Prize.

Vote करने पर आपके लिए भी काफ़ी कुछ है. हर हफ़्ते MyGlamm की ओर से आपको FREE Gift मिल सकता है. इसके साथ ही MyGlamm के Instagram पेज पर जाएं और वहां चल रहे एक से एक मज़ेदार Contests के ज़रिये Exciting Prizes जीतें. कुछ Lucky Voters विज़िट करेंगे Bigg Boss 16 House और साथ में Salman Khan या Shraddha Kapoor से मिलने का मौक़ा भी है.