Bigg Boss 16 Golden Guys Lifestyle: बिग-बॉस 16 के इस हफ़्ते में वाइल्ड कार्ड के तौर पर Golden Guys ने घर में एंट्री ली. उनके घर में आते ही सारे घरवालों की आंखें उनके सोने पर टिक गईं. Sleep वाला सोना नहीं Gold वाला सोना, पीला-पीला चमकता सोना, जिसे देखकर घरवालों ने कहा कि, इनसे दोस्ती कर लो और लाइफ़ Sorted. इन गोल्डन गायज़ का असली नाम (Golden Guys Real Name) सनी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गुर्जर (बंटी) है. इन दोनों का गोल्ड लव आप इनकी लाइफ़स्टाइल में देख सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/CliHTWfPA-3/

आइए इनकी लग्ज़री लाइफस्टाइल पर नज़र डालते हैं और जानते हैं कि गहनों के अलावा इनके पास और क्या-क्या है?

Bigg Boss 16 Golden Guys Lifestyle

ये भी पढ़ें: Sajid Khan Net worth: बिग-बॉस के घर में साधारण से रहने वाले साजिद ख़ान हैं करोड़ों के मालिक

पुणे के रहने वाले सनी और बंटी बचपन के दोस्त हैं, दोनों प्रोफ़ेशनल फ़िल्म फ़ाइनेंसर और प्रोड्यूसर हैं. इतना ज़्यादा सोना पहनने की वजह से फ़ेमस हुए Golden Guys कई बॉलीवुड सेलेब्स से भी मिल चुके हैं, जिनमें सलमान ख़ान, जाॅन अब्राहम, सोहेल ख़ान, विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और कपिल शर्मा शामिल हैं.

https://www.instagram.com/p/CO5QRgLtO1E/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CO5Qnl2Nd7Q/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CNz838SgpzR/?hl=en

इतना ज़्यादा सोना पहनने की वजह से इन्हें ‘Golden Guys’ नाम दिया गया है. इनके पास सोने की ज्वैलरी ही नहीं, बल्कि जूते, घड़ी और कार भी सोने की है. बिग-बॉस के शो में एंट्री लेने पर सनी ने बताया कि, वो क़रीब 8 किलो सोना पहनते हैं. तो वहीं बंटी ने क़रीब 4-5 किलो सोना पहन रखा है.

https://www.instagram.com/p/CJqAoppLSYM/?hl=en

ये भी पढ़ें: Abdu Rozik: करोड़ों की Cars, हेलीकॉप्टर और भी बहुत कुछ, ऐसी आलीशान लाइफ़ जीते हैं अब्दु रोज़िक

इनकी ज्वैलरी में गोल्ड की कई चेन, कड़ा, ब्रेसलेट, घड़ी और अंगूठी शामिल है. सनी के पूरे सोने की क़ीमत लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये से ज़्यादा है और बंटी के सोने की क़ीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है. इनके फ़ोन कवर गोल्ड प्लेटेड है और गाड़ी में भी गोल्ड रैपिंग और सोने की कारीगरी हो रखी है. यहां तक सनी और बंटी के चश्मे भी गोल्ड प्लेटेड हैं.

https://www.instagram.com/p/CJjKnZ8LE36/?hl=en

लग्ज़री कार कलेक्शन (Luxury Car Collection)

सनी और बंटी के पास कई लग्ज़री कार हैं, जिनमें 89 लाख रुपये की Jaguar XF है, जिसके टायर और इंटीरियर सोने से बनाया गया है. इसके अलावा, दोनों के पास करोड़ों की Audi Q7, Mercedes Benz E-Class और Land Rover Range Rover Vouge भी हैं.

https://www.instagram.com/p/CJ5zi3ErwRQ/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CKS9Kzql8kf/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CKWqGaxr83o/?hl=en

आपको बता दें, दोनों पुणे में Golden Guys नाम से एक NGO भी चलाते हैं. इनके पास दो से तीन बॉडीगार्ड, जो इन्हें पब्लिक की भीड़ से बचाते हैं.

https://www.instagram.com/p/ClBpB_9Nzbp/

Bigg Boss 16 में इस बार आपको मिल रहा है मौक़ा “MyGlamm Face of the Season” चुनने का. बस MyGlamm App डाउनलोड करिये और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए Vote करिये. Votes के आधार पर किसी एक कंटेस्टेंट को मिलेगा 25 लाख रुपए का Cash Prize.

Vote करने पर आपके लिए भी काफ़ी कुछ है. हर हफ़्ते MyGlamm की ओर से आपको FREE Gift मिल सकता है. इसके साथ ही MyGlamm के Instagram पेज पर जाएं और वहां चल रहे एक से एक मज़ेदार Contests के ज़रिये Exciting Prizes जीतें. कुछ Lucky Voters विज़िट करेंगे Bigg Boss 16 House और साथ में Salman Khan या Shraddha Kapoor से मिलने का मौक़ा भी है.